Wednesday , 10 December 2025

वार्ड नंबर 65 और 66 के आधा दर्जन युवा आम आदमी पार्टी में शामिल

युवाओं की भागीदारी से जनसेवा अभियान होगा और मजबूत- नितिन कोहली

जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर के वार्ड नंबर 65 और 66 में आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में दोनों वार्डों के बड़ी संख्या में युवाओं ने आज आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ग्रहण की। जालंधर सेंट्रल हलके के इंचार्ज नितिन कोहली ने इन युवाओं को पार्टी में शामिल करवाया, जहाँ उन्होंने सभी युवाओं का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की नीतियों और संगठनात्मक ढाँचे से अवगत कराया। पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं में विकास दास, डेरिल डेल्विन, ऑस्टिन, जेम्स, डेनिस डेल्विन, स्टीव थे। कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने कहा कि वे लंबे समय से क्षेत्र के विकास, सड़क–सीवरेज सुधार, साफ-सफाई, पार्कों के उन्नयन और जनसुनवाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किसी ऐसे नेतृत्व की तलाश में थे जो जनता के बीच रहकर काम करे। उन्होंने बताया कि नितिन कोहली द्वारा लगातार की जा रही फील्ड विज़िट, वार्ड स्तर पर जन-सुनवाइयाँ, समस्या-निवारण की पारदर्शी प्रणाली और टीम की तत्परता ने उनमें विश्वास पैदा किया कि आम आदमी पार्टी ही उनके वार्डों के वास्तविक विकास का रास्ता है। कार्यक्रम में युवाओं ने यह भी कहा कि वे पारंपरिक राजनीति से ऊब चुके थे, जहाँ जनसंपर्क केवल चुनावों तक सीमित रहता था। इसके विपरीत, नितिन कोहली की कार्यशैली बिल्कुल अलग है— वह न सिर्फ नियमित रूप से लोगों से मिलते हैं बल्कि प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध तरीके से हल करवाने पर भी विशेष ध्यान देते हैं। युवाओं का कहना था कि यह जवाबदेही और संवेदनशीलता उन्हें आप से जोड़ने का मुख्य कारण बनी। इस मौके पर नितिन कोहली ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले प्रत्येक युवा हमारे लिए बहुमूल्य है। राजनीति में स्वच्छ सोच और जनसेवा की लगन रखने वाले युवाओं का आना पूरे सिस्टम को मजबूत करता है। हमारा लक्ष्य है कि जालंधर सेंट्रल को एक मॉडल हलका बनाया जाए— जहाँ विकास, पारदर्शिता और जनभागीदारी को प्राथमिकता दी जाए।” उन्होंने आगे कहा कि पार्टी युवाओं को नेतृत्व देने के लिए अनेक अवसर प्रदान करती है। प्रत्येक वार्ड में युवा टीमों का गठन किया जाएगा जो लोगों की समस्याओं को तुरंत दर्ज कर मुख्य टीम तक पहुँचाएगी। इससे क्षेत्र में चल रहे कार्यों की निगरानी और भी प्रभावी होगी। कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी की स्थानीय टीम ने भी युवाओं को संगठनात्मक गतिविधियों, मोहल्ला मीटिंगों, वार्ड विकास योजनाओं और सोशल मीडिया कैम्पेन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। युवाओं ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे आने वाले समय में घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी की जन-हितैषी नीतियों को लोगों तक पहुँचाएँगे, तथा जालंधर को भ्रष्टाचार-मुक्त और विकास-केन्द्रित शहर बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँगे।

Check Also

लायंस क्लब जालंधर ने बाढ़ पीड़ितों के लिए कंबलों का ट्रक दूसरी बार किया रवाना

बाढ पीड़ित परिवारों की मदद करना हमारा कर्तव्य-एच एस सोढी जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *