अंबाला बना प्रेरणा का केन्द्र — ‘गुरूवर्स’ में 600 से अधिक शिक्षकों का संगम
जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी ने हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस और अंबाला प्रोग्रेसिव सहोदय स्कूल्स एसोसिएशन के सहयोग से पुलिस डीएवी ऑडिटोरियम, अंबाला जिले में “गुरूवर्स – सेलिब्रेटिंग मेंटर्स” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस आयोजन को प्रदेश भर के प्रमुख विद्यालयों से 500 से अधिक शिक्षकों तथा 100 से अधिक प्रिंसिपलों की उत्साहपूर्ण सहभागिता मिली। गुरूवर्स ने उन शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष मंच का कार्य किया, जो अपने ज्ञान, मूल्यों और नेतृत्व के माध्यम से देश के भविष्य को संवार रहे हैं।




कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री हरियाणा असीम गोयल, जिन्होंने शिक्षकों को समर्पित करने वाली इस पहल की सराहना की; डॉ. प्रमोद कुमार, स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर, स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा, जिन्होंने विद्यालय व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर विचार साझा किए; तथा अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर सिमरजीत सिंह, जिन्होंने “शांत मन, बहादुर दिल” सत्र के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और प्रभावशाली एवं अविस्मरणीय बनाया। इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यालय प्रमुखों को छात्र विकास एवं संस्थागत उत्कृष्टता में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सी.टी. यूनिवर्सिटी के चांसलर सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा—“गुरूवर्स उन सभी शिक्षकों को हमारा नमन है, जो नई पीढ़ी को ज्ञान एवं प्रेरणा का प्रकाश प्रदान करते हुए राष्ट्र-निर्माण में योगदान दे रहे हैं।



आज की यह विशाल भागीदारी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति शिक्षकों की एकजुटता को दर्शाती है।” सी.टी. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नितिन टंडन ने कहा- “आज के परिवर्तित शैक्षणिक परिदृश्य में ऐसे आयोजनों का होना अत्यंत आवश्यक है। यह न केवल शिक्षकों को प्रेरित करते हैं बल्कि उन्हें आधुनिक शिक्षण के लिए नए विचार व दृष्टिकोण भी प्रदान करते हैं।” कैंपस डायरेक्टर डॉ. अनुराग शर्मा ने कहा- “एक ही मंच पर 600 से अधिक शिक्षकों का एकत्रित होना सचमुच अद्भुत अनुभव रहा। उनकी प्रतिबद्धता हमें ऐसे प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है जो मूल्य, सहयोग और विकास को बढ़ावा दें।”
JiwanJotSavera