जालंधर (कुलविंदर) :- दर्शन अकादमी परिसर में 2025-26 का वार्षिक समारोह अत्यंत भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। यह आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह जी के नेतृत्व तथा विद्यालय प्रबंधन
समिति के सहयोग से, परम पूज्य संत राजिन्दर सिंह जी महाराज के आशीर्वाद में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर दर्शन एजुकेशन फाउंडेशन के 30 गौरवशाली वर्षों की स्मृति में पर्ल जुबली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया, जिसका विषय था – “स्थिरता से शक्ति – जीवन को आलोकित करना”। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मोहिंदर भगत जी, कैबिनेट मंत्री, पंजाब सरकार, विशिष्ट अतिथि: विनीत धीर जी, मेयर, नगर निगम जालंधर तथा विशेष आमंत्रित: मीना कुमारी जी, इंस्पेक्टर, पंजाब पुलिस जालंधर ने शिरकत किया। प्राचार्य दिनेश सिंह जी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं विशेष आमंत्रित का पारंपरिक ढंग से पौधे भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय के छात्रों ने बैंड और सलामी प्रस्तुत की। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय समन्वयक एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस अवसर पर सहभागिता की। विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का अभिनंदन किया। प्राचार्य दिनेश सिंह जी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर विद्यालय की उपलब्धियों का विवरण दिया। अतिथियों द्वारा 2024-25 सत्र के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति एवं पुरस्कार वितरित किए गए। छात्रों ने नाट्य प्रस्तुति (Role Play) के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों तथा निस्वार्थ सेवा को प्रदर्शित किया। बच्चों ने अनेक प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किये, जिसमें कव्वाली एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रमुख रहे। छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। मुख्य अतिथि मोहिंदर भगत जी तथा अन्य अतिथियों ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की और विद्यालय के प्राचार्य, प्रबंधन समिति एवं शिक्षकों को उनके प्रयासों और सामाजिक सेवाओं के लिए भूरि- भूरि प्रशंसा की। विद्यालय की ओर से सभी आगंतुकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। वार्षिक समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के मैनेजर प्रोफ़ेसर रजनीश खन्ना जी तथा एल.एम.सी मेंबर दीपक जोड़ा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह समारोह न केवल विद्यालय की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि दर्शन एजुकेशन फाउंडेशन की 30 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक भी रहा, जिसने शिक्षा के माध्यम से जीवनों को आलोकित करने का संकल्प लिया है।
JiwanJotSavera