चरित्र निर्माण से होगा व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास : जगराम सिंह

अमृतसर (अरोड़ा) – शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, पंजाब के अमृतसर केंद्र द्वारा हिंदू कॉलेज में ‘ चरित्र निर्माण: व्यक्तित्व का विकास’ विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में जगराम सिंह (संयोजक, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, उत्तर क्षेत्र एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश) ने विद्यार्थियों एवं शिक्षाविदों को संबोधित किया। हिंदू सभा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों से ‘ चरित्र निर्माण में छात्रों की भूमिका ‘ विषय पर संवाद किया । उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए चरित्र निर्माण और उत्तम व्यक्तित्व का होना आवश्यक है । सत्य ,निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन से ही श्रेष्ठ व्यक्तित्व का विकास होता है।
हिंदू कॉलेज अमृतसर में प्रिंसिपल डॉ राकेश शर्मा की अध्यक्षता में श्री जगराम जी ने ‘चरित्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका’ विषय पर अपना व्याख्यान दिया ।

इसमें अलग-अलग स्कूल, कॉलेज एवं संस्थानों से लगभग 30 से अधिक अध्यापकों , प्राध्यापकों, प्रिंसिपल, डायरेक्टर्स ने भाग लिया। जगराम जी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के चरित्र निर्माण में अध्यापकों की अहम भूमिका होती है। शिक्षक विद्यार्थियों में भारतीय संस्कार और जीवन मूल्यों के सुधार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है ।

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास अमृतसर केंद्र के संयोजक विक्रम शर्मा ने सभी का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर पर्यावरण शिक्षा के राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ चंद्र प्रकाश, वैदिक गणित के उत्तर क्षेत्र के सह संयोजक डॉ आशीष अरोड़ा ,पर्यावरण शिक्षा के उत्तर क्षेत्र के सह संयोजक डॉ संजय चौहान, पंजाब प्रांत के प्रचार प्रसार विषय के संयोजक श्री साहिल महाजन, अमृतसर से महिला कार्य की संयोजक डॉ शैली जग्गी, पर्यावरण शिक्षा के संयोजक वीरेंद्र शर्मा, तकनीकी शिक्षा के संयोजक राकेश धवन, डॉ सोनिया शर्मा, दिनेश शर्मा,अमृतसर टोली के सदस्य तथा न्यास के सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Check Also

एस.एस.डी.पी.एस, अर्जुन नगर ने डॉ. बी. आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि सम्मान और कृतज्ञता के साथ मनाई

छात्रों ने उनकी याद में सम्मान के तौर पर एक पल का मौन रखा जालंधर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *