जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने ईंटरनेशनल आह्वान फूड फार हंगर के तहत सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में दिव्यांग बच्चों के स्कूल प्रयास में बच्चों को फल, स्वीट्स, चिप्स, चाकले, केक भेंट किए और दोपहर का भोजन करवाया। प्रधान प्रभजोत सिध्धू ने बताया कि प्रयास स्कूल में बेसहारा करीब 35 बच्चे रहते हैं। इन सबको हम सभी की बहुत जरूरत है। इस समय देश, समाज की सेवा ही हमारा धर्म है, समाज में जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करना ही हमारे क्लब का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर सैक्ट्री परमजीत सिंह, ट्रेजियर कुलजीत सिंह, पीआरओ सुरेंद्र सिंह, जॅयांट सैकट्री जगन नाथ सैनी, साहिल अरोड़ा, ऐ के बहल, खुुशपाल सिंह, गुरदीप सिंह ठुकराल, जसवंत सिंह, रमेश कुमार कश्यप, अवतार सिंह, स्कूल स्टाफ शकुन ओबराय, गुरमीत सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
JiwanJotSavera