आई.के.जी पी.टी.यू में 12वें प्रधानमंत्री आई.के.गुजराल जी के जीवन एवं महान कार्यों को याद किया गया

कुलपति प्रो (डा.) सुशील मित्तल के नेतृत्व में पुष्प अर्पण सत्र का आयोजन भी किया

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू ) में देश के 12वें प्रधानमंत्री स्व.इन्दर कुमार गुजराल जी को उनके 106वें जन्म दिवस पर याद किया गया! यूनिवर्सिटी के कुलपति सचिवालय में आयोजित समारोह में कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल मुख्यातिथि रहे! रजिस्ट्रार डा.नवदीपक संधू विशेष अतिथि रहे! इस अवसर पर पुष्प अर्पण सत्र में गुजराल जी की तस्वीर पर यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों, फैकल्टी मेंबर्स, स्टाफ सदस्यों ने पुष्प अर्पित किये! कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने स्व.गुजराल साहिब की बहुमूल्य विरासत “गुजराल डॉक्टराइन” के संदर्व में बात रखी! उन्होंने बताया कि “गुजराल डॉक्टराइन” (गुजराल सिद्धांत) का प्रतिपादन भारत की विदेश नीति में एक मील का पत्थर माना जाता है! पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवगौड़ा सरकार में विदेश मंत्री रहे इंदर कुमार गुजराल जी ने 1996 में इसे दिया था! यह सिद्धांत कहता है कि भारत को दक्षिण एशिया का बड़ा देश होने के नाते अपने छोटे पड़ोसियों को एकतरफ़ा रियायत देनी है एवं उनके साथ सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बनाकर रखने हैं!

यह सिद्धांत इतना कारगर हुआ कि मैत्री छोटे पड़ोसी मुल्क आज तक भारत के साथ एवं भारत के विकासशील फैंसलों के साथ खड़े हैं! उन्होंने विद्यार्थियों के समक्ष इसे पूरा पढ़ने का प्रस्ताव रखा! यूनिवर्सिटी के जन-संपर्क कार्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार रजनीश शर्मा की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री इन्दर कुमार गुजराल जी के जीवन दर्शन पर चर्चा की गई, जिसमें उनके जन्म से लेकर उनके प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को याद किया गया! इस अवसर पर विशेष मंडल में यूनिवर्सिटी के डीन अकादमिक प्रो (डा) यादविंदर सिंह बराड़, डीन आर एंड डी डा.परवीन बंसल, वित्त अधिकारी डा. सुखबीर सिंह वालिया, एसोसिएट प्रोफेसर डा.राजीव बेदी, डिप्टी रजिस्ट्रार डा.पवन गर्ग उपस्थित रहे!

Check Also

मेयर वर्ल्ड स्कूल में डिज़्नी वर्ल्ड कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल में 3 दिसंबर 2025 को कक्षा पहली,दूसरी एवं तीसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *