जालंधर (अरोड़ा) :- पी सी एम एस डी कालेज फॉर विमेन के ‘हिंदी साहित्य धारा’ ने हिंदी साहित्य के ऐतिहासिक विकास के बारे में स्टूडेंट्स की समझ को मज़बूत करने के मकसद से एक हिंदी क्विज़ कॉम्पिटिशन का आयोजन किया। इसका मकसद स्टूडेंट्स में साहित्यिक जागरूकता और एकेडमिक जिज्ञासा बढ़ाना था।
B.A. और B.Ed. प्रोग्राम के लगभग 20 विद्यार्थियों नेउत्साह के साथ हिस्सा लिया। क्विज़ में प्रतिभागियों ने हिंदी साहित्य के अलग-अलग साहित्यिक कालों, आंदोलनों और जाने-माने साहित्यकारों के बारे में अपना ज्ञान दिखाते हुए एक्टिव भागीदारी, बौद्धिक जुड़ाव और विचारों का जोश भरा आदान-प्रदान किया ।
प्रेसिडेंट नरेश बुधिया, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विनोद दादा, मैनेजिंग कमेटी के अन्य सदस्यों और प्रिंसिपल डॉ. पूजापराशर ने हिंदी विभाग की तारीफ़ की कि उन्होंने स्टूडेंट्स में सांस्कृतिक संवेदनशीलता, भाषाई दक्षता और भारत की समृद्ध साहित्यिक विरासत के प्रति गहरी समझ पैदा करने वाली ऐसी पहल की।
JiwanJotSavera