Thursday , 27 November 2025

पंजाब सरकार पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए वचनबद्ध : मोहिंदर भगत

पीड़ित परिवार के साथ गहरा दुख व्यक्त किया, पंजाब सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई का दिया भरोसा

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने नकोदर से विधायक इंदरजीत कौर मान, मोगा से विधायक डा. अमनदीप कौर, पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले सलाहकार दीपक बाली, मेयर विनीत धीर तथा चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर रमणीक सिंह रंधावा सहित आज जालंधर शहर में घृणित अपराध का शिकार हुई नाबालिग लड़की के परिवार से गहरा दुख प्रकट किया। परिवार के साथ हमदर्दी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार को कभी न पूरा होने वाली कमी हुई है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है और आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घिनौने अपराध के लिए आरोपी को सबसे सख्त सजा मिलनी चाहिए।


पंजाब सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को इंसाफ और हर प्रकार की सहायता का भरोसा देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिस कर्मचारी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मामले की पैरवी फास्ट ट्रैक आधार पर की जाएगी।
विधायक इंदरजीत कौर मान और डा. अमनदीप कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी पुलिस विभाग को निर्देश दिए है कि इस मामले में तेजी से कार्रवाई पूरी की जाए, ताकि आरोपी को सबसे सख्त सजा मिल सके। इस मौके पर उनके साथ सीनियर ‘आप’ नेता राजविंदर कौर थियाडा, नितिन कोहली और दिनेश ढल्ल भी मौजूद थे।

Check Also

पंजाब राज्य महिला आयोग और पंजाब राज्य बाल अधिकार सुरक्षा आयोग ने पोक्सो केस में फास्ट ट्रैक सुनवाई की मांग की

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल और पंजाब राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *