अमृतसर /मक्कड़- कटरा खजाना में स्थित मां काली गुफ़ा वाला मंदिर में श्री मनोज भगत जी महाराज का जन्म दिन इलाका निवासियों द्वारा बहुत धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी विशेष रूप से पहुंचे। इस मौके सोनी ने श्री मनोज भगत जी महाराज को जन्मदिन पर बधाई दी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके मंदिर कमेटी द्वारा सोनी को सम्मानित किया गया। इस मौके पार्षद विकास सोनी, राकेश पाल, सृजन शर्मा, अश्विनी कुमार, सुमित रणदेव,कपिल महाजन सहित अन्य भक्तों ने माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
JiwanJotSavera