Wednesday , 26 November 2025

“भगवंत सिंह मान सरकार का ऐतिहासिक और बड़ा फैसला: नितिन कोहली”

पवित्र शहरों की घोषणा पर नितिन कोहली का स्वागत — ऐतिहासिक निर्णय, पंजाब की आस्था और सांस्कृतिक विरासत को मिला सम्मान

जालंधर, 25 नवंबर

जालंधर सेंट्रल के इंचार्ज नितिन कोहली ने पंजाब विधानसभा द्वारा श्री आनंदपुर साहिब में पारित उस ऐतिहासिक प्रस्ताव का हार्दिक स्वागत किया है, जिसमें श्री अमृतसर साहिब के भीतरी हिस्से (वॉल्ड सिटी), तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर घोषित किया गया है तथा इन पवित्र शहरों में शराब, मांस और नशीले पदार्थों की बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।

नितिन कोहली ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में लिया गया यह ऐतिहासिक कदम पंजाब की आस्था, संस्कृति और सभ्यता की रक्षा की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इन तीनों पवित्र नगरों में तीन तख्त साहिब स्थित हैं, जो दुनिया भर में मौजूद करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र हैं। ऐसे पवित्र स्थलों पर पवित्र शहर का दर्जा और नशे एवं मांस पर प्रतिबंध का फैसला बेहद सराहनीय है और जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग का सम्मान है।

नितिन कोहली ने कहा कि यह निर्णय न केवल धार्मिक भावनाओं का सम्मान है, बल्कि यह सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और पंजाब की पहचान को विश्व पटल पर और मजबूत करने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सर्व-धर्म कमेटी के गठन और इन पवित्र शहरों के विकास, सफाई, सुरक्षा और आधारभूत ढांचे के लिए विशेष बजट व्यवस्था स्वागतयोग्य पहल है।

उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती हमेशा से मानवता, भाईचारे, जाति-धर्म से ऊपर उठकर सेवा और बलिदान का संदेश देती आई है। इस निर्णय ने एक बार फिर साबित किया है कि पंजाब की आत्मा गुरुओं की शिक्षा, प्रेरणा और त्याग से ही प्रकाशित होती है।

नितिन कोहली ने कहा कि पूरा पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के इस ऐतिहासिक कदम के साथ खड़ा है और यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा। उन्होंने सरकार को विश्वास दिलाया कि जनता और जनप्रतिनिधि मिलकर इन पवित्र नगरों के विकास के लिए हमेशा सहयोग में आगे रहेंगे।

Check Also

चेतना शैक्षिक टूर के तहत छात्रों को करवाया गया जिला चुनाव दफ्तर का दौरा

जालंधर (अरोड़ा) :- जिला प्रशासन की अनूठी पहल ‘चेतना शैक्षिक टूर’ के तहत सरकारी सीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *