“Mental Health & Well-Being” पर सेमिनार के साथ ब्रह्माकुमारीज़ रजत जयंती रैली का जालंधर में भव्य स्वागत
जालंधर/अरोड़ा – ब्रह्माकुमारीज़ माउंट आबू का सुरक्षा सेवा प्रभाग (Security Service Wing) इस वर्ष अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में प्रभाग द्वारा निकाली गई विशेष रैली पूरे भारतवर्ष का भ्रमण कर रही है, जिसका उद्देश्य भारतीय सुरक्षा बलों के आंतरिक सशक्तिकरण एवं मानसिक उत्थान की दिशा में सेवा कार्य करना है।


इस रैली में बी.के. शिव सिंह (नेवी कैप्टन), बी.के. शैलेंद्र (नेशनल कोऑर्डिनेटर, सिक्योरिटी सर्विस विंग – ज्ञान सरोवर, माउंट आबू), बी.के. कमल (मोटिवेशनल स्पीकर, ब्रह्माकुमारीज़ हेडक्वार्टर्स शांतिवन) एवं बी.के. पूनम दीदी (सेवाकेंद्र संचालिका, सेक्टर 26, चण्डीगढ़) विशेष रूप से शामिल रहे।
जालंधर आगमन के दौरान इस रैली ने CRPF, PAP और BSF में “Self Empowerment to Nation Empowerment” विषय पर प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए। रैली का मुख्य उद्देश्य भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों को मानसिक रूप से संतुलित, स्थिर एवं शक्तिशाली बनाना है जिससे वो राष्ट्र को और अधिक सशक्त बनाने में सार्थक योगदान दे पाएंगे।
आदर्श नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र पर रैली के स्वागत अवसर पर राजयोगा भवन में Mental Health & Well-Being” विषय पर एक सेमिनार रखा गया, जिसमें विशेष रूप से डॉ मनदीप कौर पीसीएस ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम जालंधर, नारायण पाल पूर्व विधायक नैनीताल,एम एल ऐरी डायरेक्टर डीएवी शैक्षणिक संस्थान,अश्वनी टाँगरी कनाडा गगन विज आदि सम्मिलित हुएl
इस अवसर पर बीके शिव सिंह भाई ने सुरक्षा सेवा प्रभाग के साथ साथ शक्तिशाली मनोस्थिति का महत्व बताया l
उन्होंने कहा कि स्थिर एवं शांत मन से हम हर प्रकार की मुश्किल परिस्थिति से लड़ कर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
बी.के कमल भाई जी ने सभी को मन को सदा खुश रखने के बहुत अच्छे टिप्स दिए साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे हम दूसरों को आशीर्वाद देते हैं ठीक इसी तरह हम हर रोज़ दिन में कई बार स्वयं को भी आशीर्वाद दें l

बी.के पूनम दीदी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का महत्व बताते हुए सबको इसका अभ्यास भी करवाया। इस अभ्यास के दौरान सभी ने गहन शांति की अनुभूति की। अंत में केन्द्र की संचालिका बीके संधीरा दीदी ने आये हुए सभी गणमान्यों का आभार प्रकट कियाl
JiwanJotSavera