जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी वर्ल्ड स्कूल ने अपना वार्षिक समारोह ‘शेर-ए-पंजाब’ अत्यंत गरिमामय और सृजनात्मक अंदाज़ में आयोजित किया, जिसमें छात्रों ने शेर- ए-पंजाब, महाराजा रणजीत सिंह—की महान गाथा को प्रभावशाली ढंग से मंचित किया। कार्यक्रम का प्रवाह राज्याभिषेक, युद्ध, पतन, धर्मनिरपेक्षता, और साम्राज्य के उदय जैसे प्रमुख खंडों के माध्यम से आगे बढ़ा, जिनमें महाराजा की वीरता, धैर्य और उत्कृष्ट नेतृत्व को सजीव रूप से प्रस्तुत किया गया। महाराजा रणजीत सिंह की विरासत पर आधारित ऐतिहासिक प्रस्तुति कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही। छात्रों के सटीक अभिनय, प्रामाणिक वेशभूषा और सशक्त वर्णन ने सिख साम्राज्य के उत्कर्ष को प्रभावशाली ढंग से उकेरा, जिससे महाराजा की दूरदर्शिता, करुणा और नेतृत्व क्षमता दर्शकों के हृदय में गहराई तक उतर गई। लो पॉइंट’ खंड में साम्राज्य के अवसान का प्रस्तुतीकरण इतना भावुक था कि अनेक अभिभावक आँसू पोंछते दिखाई दिए। पंजाबी लोक और सिनेमाई गायन ने कार्यक्रम में संवेदना और संगीत का मार्मिक संतुलन जोड़ा, जिससे संपूर्ण कथा और भी सशक्त हो उठी।






समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एयर कमोडोर बृजेश पॉल, वीएम उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीटी ग्रुप प्रबंधन के माननीय सदस्य- सरदार चरणजीत सिंह चन्नी (चेयरमैन एवं चांसलर), डॉ. मनबीर सिंह (मैनेजिंग डायरेक्टर), मैडम परमिंदर कौर (को-चेयरपर्सन), तानिका चन्नी (जॉइंट एमडी), हरप्रीत सिंह (वाइस चेयरमैन), डॉ. नितिन टंडन (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर)* तथा विद्यालय की प्रिंसिपल आरती जसवाल भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। रंगारंग प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राज्याभिषेक दर्शाने हेतु राजस्थान, शास्त्रीय, कश्मीरी और मराठी नृत्यों का प्रभावशाली संयोग प्रस्तुत किया गया, जिसने ‘विविधता में एकता’ का संदेश दर्शकों तक पहुँचाया। मधुर गायन ने शाम की भव्यता को और अधिक ऊँचाई प्रदान की। महाराजा रणजीत सिंह के शासन की विशेषता धर्मनिरपेक्षता को उजागर करने के लिए रंगीन वैश्विक नृत्यों—काउबॉय, पासोडोब्ले और टैरंटेला—का सशक्त मंचन किया गया। केजी विंग ने अपने मनमोहक अभिनय और उत्साहपूर्ण वैसाखी मेले की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। विद्यालय ने इस अवसर पर अकादमिक उत्कृष्टता, समग्र उत्कृष्टता और अधिकतम उपस्थिति पुरस्कार प्रदान कर विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण का सम्मान किया।






इसके अतिरिक्त, सरदार चरणजीत सिंह चन्नी के साथ एक प्रेरक संवाद सत्र ने बच्चों को नेतृत्व, संस्कृति और समग्र शिक्षा के मूल्य समझाए। कार्यक्रम का समापन ऊर्जावान भंगड़ा प्रस्तुति से हुआ, जिसमें गुरदास मान की भूमिका निभा रहे छात्र ने अपनी अद्भुत मंच उपस्थिति से पूरे सभागार को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। ‘शेर-ए-पंजाब’ वार्षिक समारोह इतिहास, संस्कृति और कला का भव्य संगम बनकर उभरा, जिसने सीटी वर्ल्ड स्कूल की रचनात्मकता, अनुशासन और सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ किया।
JiwanJotSavera