एपीजे स्कूल, मॉडल टाउन, जालंधर में ‘परिवर्तन’ वार्षिक दिवस का भव्य आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, मॉडल टाउन, जालंधर में वार्षिक दिवस ‘परिवर्तन’ बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। यह आयोजन एपीजे एजुकेशन तथा एपीजे स्ट्या एंड स्वरन ग्रुप की चेयरमैन, आदरणीय मैडम सुषमा पॉल बर्लिया की प्रेरणादायी नेतृत्व भावना पर आधारित रहा, जिनकी उत्कृष्टता और राष्ट्र-निर्माण की दृष्टि इस वर्ष की थीम—परिवर्तन, विकास और नयी शुरुआत—का केंद्र रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय ने मुख्य अतिथि के रूप में पंकज कुमार, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, जालंधर का स्वागत किया। विशेष अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ तथा विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. साहिल सरीन ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार चांदेल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की—एपीजे स्कूल अब वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तक उन्नत हो चुका है और कक्षा 12 तक की शिक्षा उपलब्ध कराएगा। सांस्कृतिक संध्या में नृत्य, संगीत, रंगमंच और थीम-आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी प्रतिभागियों की संयुक्त प्रस्तुति ने एकता, सहयोग और सकारात्मक परिवर्तन का संदेश दिया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय की उपलब्धियों और अनुशासन की सराहना की, जबकि विशेष अतिथि ने अपने पूर्व विद्यालय लौटने पर गर्व व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को निडर होकर परिवर्तन को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में शैक्षणिक, खेल और सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसने विद्यालय की प्रगतिशील यात्रा और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ते कदमों को सुंदर रूप से अभिव्यक्त किया।

Check Also

एपीजे कॉलेज के NSS विंग की तरफ से 9 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक सात दिन का लगाया जा रहा है NSS कैंप

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के NSS विंग की तरफ से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *