जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जलंधर समर्पण ने प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में 40 जरूरतमंद महिलाओं को गर्म कम्बल वितरित किए व चाय व स्नेक्स भी खिलाऐ। वीना कुमारी ने वेटे रोहित कुमार व वेटी रीतिका के साथ आपने पति स्वर्गीय गुरदीप लाल की याद में सहयोग किया। इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर सीनियर वाईस प्रधान विनोद कुमार कौल थे, उन्होंने समर्पण क्लब की भरपूर प्रसंसा करते हुए कहा कि क्लब प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में जिला स्लोगन प्यार व जुनून के साथ सेवा पर दीन दुखियों की हर तरह की सेवा कर के सराहनीय कार्य कर रहा है। रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल ने बताया कि सर्दी के मौसम में असहाय लोग गर्म कंबल नहीं खरीद पाते तो समर्पण क्लब ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आता है। इस वर्ष का पहला प्रोजेक्ट है और हम आगे भी ऐसे प्रोजेक्ट्स करते रहेंगे। इस अवसर पर वी डी जी 1 एन के महेंद्रू,रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल,पूर्व प्रधान केवल शर्मा, दया कृष्ण छाबड़ा, असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा, अशोक कुमार मेहता, मोहित सेठ, वीना कुमारी, रेमन कौल, मास्टर ऐवान कौल व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
JiwanJotSavera