अमृतसर (प्रदीप) :- बी.बी.के डी.ए.वी कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर की ‘आर्ययुवती सभा’ द्वारा प्राचीनतम् ऐतिहासिक आर्य समाज लोहगढ़, अमृतसर में महात्मा हंसराज जी के पावन स्मृति में ‘वैदिक हवन यज्ञ’ का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जे.पी.शूर, प्रधान, आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा पंजाब, मुख्यातिथि एवं सुदर्शन कपूर, अध्यक्ष, स्थानीय समिति, मुख्य यजमान के रूप में पधारे। कॉलेज प्राचार्या डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने अपने सम्भाषण में सर्वप्रथम परमात्मा का धन्यवाद किया और आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया। आपने महाराज हंसराज के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह महान समाजसेवी और आर्य समाज के महान अग्रणी नेता थे, जिन्होने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षा और समाज सुधार के कार्यों में समर्पित कर दिया। आपने आगे कहा कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द सरस्वती एवं त्याग की प्रतिमूर्ति महात्मा हंसराज जी तथा महात्मा आनंद स्वामी जी के पद चिन्हों पर चलते हुए आर्य रतन डॉ. पूनम सूरी जी, पद्मश्री से सम्मानित, प्रधान डी.ए.वी प्रबंधकर्त्री समिति एवं आर्य प्रादेशिक सभा, नई दिल्ली के श्रेयस्कर प्रयत्नों से ही आज समस्त डी.ए.वी संस्थाएँ शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं।

उन्होंने वर्ष 2025 में महाविद्यालय द्वारा सम्पन्न की गई वैदिक गतिविधियों एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी भी दी। जे.पी शूर ने अपने वक्तव्य में डॉ. पुष्पिंदर वालिया को इस भव्य आयोजन की हार्दिक बधाई दी और प्राचार्या महोदया की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बी.बी.के डी.ए.वी कॉलेज का अपना एक विशेष स्थान है। आपने कहा कि महात्मा हंसराज के जीवनवृत्त को पढ़ने से यह ज्ञात होता है कि आर्य समाज का मुख्य मंतव्य आर्य बनना और बनाना है क्यूंकि इसी में विश्व का कल्याण निहित है। उल्लेखनीय है कि कॉलेज के संगीत विभाग द्वारा “ओम कहने से तर जाएगा, तेरा जीवन सँवर जाएगा..” मधुर भजन एवं डी ए वी पब्लिक स्कूल के संगीत विभाग द्वारा भी प्रस्तुति दे वातावरण को ओममय कर दिया। इस अवसर पर डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने मुख्यातिथि एवं आर्य समाज के सदस्यों तथा अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सुदर्शन कपूर जी द्वारा उपस्थिति का धन्यवाद किया गया। डॉ. अनीता नरेन्द्र, अध्यक्ष हिन्दी विभाग द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय समिति के सदस्य डॉ. अरविन्द शर्मा, अशोक कपूर जी, आर्य समाज शक्ति नगर से संदीप आहूजा, विजय कुमार, आर्य समाज लक्ष्मणसर से प्रधान इंद्रपाल आर्य, लॉरेंस रोड आर्य समाज से रवि मेहरा, सहित बलबीर कौर बेदी एवं प्रिं. डॉ. पल्लवी सेठी, डी ए वी पब्लिक स्कूल उपस्थित रहे। इस अवसर पर कॉलेज की आर्य युवती सभा के सभी सदस्य एवं ऑफिस बियरर्ज़ व छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। अंत में ‘शान्ति पाठ’ से हवन यज्ञ ‘सम्पन्न हुआ।
JiwanJotSavera