जालंधर/अरोड़ा 20 नवंबर: संत शिरोमणि स्वामी सत्यानंद जी महाराज एवं परम तपस्विनी ‘मां’ शकुंतला देवी जी के पुण्य एवं मांगलिक आशीर्वाद से परम श्रद्धेय ‘मां’ दर्शी जी श्री राम शरणम् पानीपत के पावन सानिध्य में 22 व 23 नवंबर को सैंया 3:15 से 4:30 बजे तक श्री राम शरणम्, सिविल लाइन, शास्त्री मार्केट में अमृतवाणी संकीर्तन एवं शुभ प्रवचन करेंगी। इस संदर्भ में उनका आयोजन स्थल पर शुभ आगमन 21 नवंबर को प्रातः 10 बजे होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु साधकों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है । इस कार्यक्रम में सभी धर्म प्रेमियों की सहभागिता निश्चित करने के उद्देश्य से श्री राम शरणम् की तरफ से महानगर के लगभग सभी प्रमुख स्थानों से निजी बसें चलाई जाएगी ताकि परम श्रद्धेय ‘मां’ दर्शी जी द्वारा अपने प्रवचनों से बहाई जाने वाली गंगा में सभी डुबकियां लगाने के साथ-साथ श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। सत्संग दौरान 22 व 23 नवंबर को शास्त्री मार्केट से कमल पैलेस की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात के लिए ट्रैफिक बंद रहेगा और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं । उनके इस शुभ आगमन को लेकर उनके अनुयायियों में किसी दीपोत्सव की भांति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। रविवार को सत्संग के उपरांत नाम दीक्षा भी दी जाएगी ताकि जुड़ने वाले साधक दीक्षा प्रापत करने के बाद अपना जीवन सफल बना सके।………….
JiwanJotSavera