Wednesday , 19 November 2025

सीटी ग्रुप के मकसूदां कैंपस में रचनात्मकता और नवाचार का भव्य आयोजन

पंजाब भर के 2500 छात्रों ने “कलर्स 2025” प्रोग्राम में हिस्सा लिया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, नॉर्थ कैंपस (मकसूदां) ने बुधवार को कलर्स 2025 – इंटर स्कूल फिएस्टा का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और अमृतसर सहित पंजाब के विभिन्न जिलों के 100 से अधिक स्कूलों के 2500 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह उत्सव रचनात्मकता, संस्कृति और नवाचार का एक भव्य संगम रहा। कार्यक्रम इस वर्ष “इमेजिन – इन्वेंट- इंस्पायर” थीम पर आधारित रहा, जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक, तकनीकी और रचनात्मक गतिविधियों की विस्तृत श्रृंखला आयोजित की गई। छात्रों ने सोलो सिंगिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, भांगड़ा, गिद्धा, फैशन शो, क्विज़, डिबेट, प्रोजेक्ट डिस्प्ले (मेकर स्पेस), लेन गेमिंग, कोड डिबगिंग, रंगोली, मेहंदी, फोटोग्राफी, फेस पेंटिंग, पगड़ी बांधना, फायरलेस कुकिंग, रील मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) जालंधर हरजिंदर कौर, तथा विशिष्ट अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) जालंधर मुनीश शर्मा, और डेंटल सर्जन एवं पूर्व अध्यक्ष, आईडीए पंजाब स्टेट डॉ. पंकज शिव, ने शिरकत की। अतिथियों ने छात्रों की रचनात्मकता, प्रस्तुति और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को समग्र विकास के लिए आवश्यक बताया। दिन का समापन भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। एमजीएन पब्लिक स्कूल ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर ओवरऑल ट्रॉफी जीती।

पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल को प्रथम रनर-अप, जबकि जालंधर पब्लिक स्कूल को द्वितीय रनर-अप घोषित किया गया। विजेता स्कूलों को क्रमशः ₹11,000, ₹5,100 तथा ₹2,100 के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने भारी भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कलर्स 2025 युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और अकादमिक सीमाओं से आगे रचनात्मक विकास को बढ़ावा देने की संस्था की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नितिन टंडन ने कार्यक्रम को अनुभवात्मक एवं गतिविधि-आधारित शिक्षा का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए 2500 से अधिक छात्रों की भागीदारी की सरहाना करते हुए प्रशंसा की। कैंपस डायरेक्टर डॉ. अनुराग शर्मा ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि पूरा कैंपस पूरे दिन ऊर्जा, नवाचार और उत्साह से सराबोर रहा।

Check Also

सी टी यूनिवर्सिटी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर श्रद्धा व नमन के साथ श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया

सी टी यू कैंपस में हुआ श्रद्धा, शांति एवं दिव्य आशीर्वाद से भरपूर आध्यात्मिक समागमचांसलर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *