जालंधर (अरोड़ा) :- सीनियर आई.ए.एस. अधिकारी कमलप्रीत कौर बराड़, डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल तथा पर्यटन विभाग के डायरेक्टर संजीव तिवाड़ी ने आज पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित करवाए जा रहे समागमों की लड़ी के तहत जालंधर में आने वाले नगर कीर्तन के शानदार स्वागत एवं ठहराव संबंधी तैयारियों और प्रबंधों का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि गुरु साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र-छाया में तथा पंज प्यारों के नेतृत्व में गुरदासपुर से चलकर 21 नवंबर को जालंधर में प्रवेश करेगा और रात को गुरुद्वारा संतगढ़ साहिब, जालंधर शहर में विश्राम करेगा। 21 नवंबर को इसी दिन गुरुद्वारा संतगढ़ साहिब में विशेष दीवान भी सजाए जाएंगे, जिसमें पंथ-प्रसिद्ध रागी जत्थे एवं कथावाचक संगतों को कथा-कीर्तन से निहाल करेंगे। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन 22 नवंबर सुबह 8 बजे गुरुद्वारा संतगढ़ साहिब से चलकर शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए श्री आनंदपुर साहिब की ओर चला जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन के शानदार एवं श्रद्धापूर्वक स्वागत के लिए बड़े स्तर पर प्रबंध किए जा रहे है। इस मौके पर स्थानीय प्रमुख संत बाबा भगवान सिंह जी हरखोवालीए, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, एस.डी.एम. रणदीप सिंह हीर, ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम सुमनदीप कौर, ए.डी.सी.पी. सुखजिंदर सिंह, ए.सी.पी. ट्रैफिक जसजोत सिंह, ए.सी.पी. मनमोहन सिंह, आतम प्रकाश सिंह बबलू, आई.एस. बग्गा, नरिंदर सिंह, जतिंदर सिंह, बलदेव सिंह सहित प्रशासन के अधिकारी एवं सिख संगठनों के लोग मौजूद थे।
JiwanJotSavera