नितिन कोहली की पहल से 18 साल बाद सूर्या एन्क्लेव व महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू का विकास शुरू—नगर निगम में ट्रांसफर को मिली मंजूरी

सड़कों से लेकर पार्क, लाइटिंग व खेल सुविधाओं तक व्यापक विकास को मिलेगी रफ्तार

जालंधर/अरोड़ा – सूर्या एन्क्लेव और महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू के निवासियों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि 18 वर्षों से रुके पड़े विकास कार्यों को आखिरकार बढ़ावा मिलने जा रहा है। जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली की लगातार मेहनत और फॉलो-अप के बाद दोनों कॉलोनियों को नगर निगम जालंधर में ट्रांसफर करने की आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। इससे अब इन क्षेत्रों में वह सभी विकास कार्य शुरू हो सकेंगे, जिनकी मांग वर्षों से की जा रही थी।

लंबे समय से स्थानीय लोग टूटी सड़कों, पुरानी सीवरेज लाइनों, स्ट्रीट लाइटों की कमी और सफाई व्यवस्था के अभाव से परेशान थे। इन समस्याओं के कारण दोनों क्षेत्रों में संपत्तियों का मूल्य भी प्रभावित हुआ। लेकिन नगर निगम में स्थानांतरण के बाद अब सड़क निर्माण, नए राउंडअबाउट, पार्कों का सुधार, नया स्पोर्ट्स स्टेडियम, आधुनिक लाइटिंग सिस्टम और अन्य मूलभूत सुविधाएं तेजी से विकसित की जाएंगी।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर नितिन कोहली ने कहा कि उन्होंने हमेशा सूर्या एन्क्लेव और महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू के मुद्दों को अपनी प्राथमिकता माना है। उन्होंने कहा कि यह इलाका वर्षों से विकास से वंचित रहा है, लेकिन लोगों की समस्याओं को समझते हुए मैं इसे लगातार हर मंच पर उठाता रहा। अब निगम में ट्रांसफर होने के बाद विकास की असली शुरुआत होगी और आने वाले दिनों में लोग जमीन पर तेजी से बदलाव देखेंगे। मेरा संकल्प है कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध पूरे कराए जाएंगे।

मेयर वनीत धीर ने भी इस प्रक्रिया में नितिन कोहली की सक्रियता और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि नितिन कोहली जी ने इस मुद्दे को लगातार उठाया और कोई भी मीटिंग या फॉलो-अप छोड़ा नहीं। उन्हीं की मेहनत से यह बड़ा निर्णय संभव हो पाया है। अब नगर निगम दोनों कॉलोनियों में विकास को प्राथमिकता देगा।
इस प्रक्रिया में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रमणीक रंधावा, स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और राज्यसभा सदस्य एवं एलपीयू चांसलर अशोक मित्तल का सहयोग भी अहम रहा। उन्हीं के संयुक्त प्रयासों और विशेषकर नितिन कोहली की पहल के कारण अब इन कॉलोनियों में विकास का नया अध्याय शुरू होने वाला है।

Check Also

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी डेरा सचखंड बल्लां में हुए नतमस्त

श्री गुरु रविदास महाराज जी के 650वें प्रकाश पर्व संबंधी ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *