बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए केमिस्ट एसोसिएशनें आगे आई

डिप्टी कमिश्नर को ‘मुख्यमंत्री रंगला पंजाब फंड’ के लिए 2.52 लाख के चेक सौंपे

जालंधर (अरोड़ा) :- बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जिले के विभिन्न वर्गों के लोग लगातार आगे आ रहे है। इसी कड़ी के तहत आज जिला जालंधर केमिस्ट एसोसिएशन और रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन जालंधर की ओर से डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल को 2,52,100 रुपये के चेक ‘मुख्यमंत्री रंगला पंजाब फंड’ के लिए सौंपे गए। इस मौके पर प्रधान संजय सहगल, चेयरमैन तजिंदरपाल सिंह, वाइस चेयरमैन जे.एस. चावला, जनरल सेक्रेटरी जसपाल सिंह, वर्किंग प्रधान देव शर्मा, वर्किंग जनरल सेक्रेटरी मनिंदर सिंह और सीनियर वाइस प्रधान सुनील कक्कड़ मौजूद थे। बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए केमिस्ट एसोसिएशनों की ओर से किए इस प्रयास की सराहना करते हुए डा. अग्रवाल ने कहा कि इस योगदान से बाढ़ प्रभावित लोगों को मुश्किल घड़ी से बाहर निकालने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए पंजाब सरकार निरंतर काम कर रही है और समाजसेवी तथा दानदाताओं की ओर से भी राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में सक्रिय योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक, जो बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सहयोग करना चाहता है, मुख्यमंत्री रंगला पंजाब फंड में सहायता राशि दे सकता है। उन्होंने कहा कि केमिस्ट एसोसिएशनों द्वारा मानवता के कल्याण के लिए किए इस प्रयास से अन्य समाजसेवियों तथा दानदाताओं को भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने की प्रेरणा मिलेगी।

Check Also

केंद्र सरकार का पंजाब के साथ हर बार सौतेला रवैया — हरचरण सिंह संधू

जालंधर/अरोड़ा – आम आदमी पार्टी के संगठन इंचार्ज जालंधर वेस्ट हरचरण सिंह संधू ने केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *