Saturday , 15 November 2025

एच.एम.वी. में महात्मा हंसराज जी का निर्वाण दिवस पूर्ण श्रद्धा से मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. एकता खोसला जी के कुशल दिशा-निर्देशन में महात्मा हंसराज जी के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में उनकी स्मृति में ‘यज्ञ’ का आयोजन किया गया। यज्ञ के माध्यम से एचएमवी परिवार की ओर से महात्मा हंसराज जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. एकता खोसला जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा हंसराज जी का महान् व्यक्तित्व हमारे लिए सदैव ही प्रेरणादायक है, उन्होंने महात्मा जी के समाज के विकास में अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि नारी शिक्षा हेतु उनके द्वारा किए गए विशेष प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नारी शिक्षा एवम् सशक्तिकरण व राष्ट्रीय जागरूकता के क्षेत्र में उन्होंने बहूमूल्य कार्य किए। प्राचार्या जी ने कहा कि हमें उनकी शिक्षाओं को जीवन में धारण करते हुए जीवन-पथ पर अग्रसर होना चाहिए। डीन वैदिक अध्ययन डॉ. ममता ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा हंसराज जी का यह बहुत बड़ा त्याग था कि उन्होंने ‘अध्यापक पद’ पर अवैतनिक कार्य किया। हमें उनकी इस निष्काम सेवा व कत्र्तव्यनिष्ठा की भावना को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहिए। संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. मीनू तलवाड़ ने वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा यज्ञ सम्पन्न किया। इस अवसर पर संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर और प्रद्युमन द्वारा भजन प्रस्तुति से वातावरण आनंदमय बन गया। इस अवसर पर डॉ. सीमा मरवाहा, डीन अकादमिक, डॉ. नवरूप डीन यूथ वैलफेयर, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. गगनदीप डीन एगजामीनेशन, पंकज ज्योति सुपरिटेंडेंट अकाउंटस, रवि मैनी सुपरिटेंडेंट एडमिन, सीमा जोशी सुपरिटेंडेंट जनरल और टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे। हवन के पश्चात् प्रसाद वितरित किया गया। डॉ. ममता ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। हवन का समापन शांति पाठ से हुआ।

Check Also

पीसीएम एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन ने जीएनडीयू इंटर-कॉलेज वेट लिफ्टिंग 2025-26 में चैंपियनशिप जीती

जालंधर (तरुण) :- पीसीएम एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने डीएवी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अमृतसर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *