Saturday , 27 December 2025

सीटी ग्रुप शाहपुर में पंचतत्व पर आधारित फैशन शो का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, शाहपुर ने अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक फैशन शो नव्‍यकृति 2025 का सफल आयोजन किया। इस फैशन शो का थीम “पंचतत्व” था — जो प्रकृति के पाँच मूल तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश का प्रतीक है। यह कार्यक्रम फैशन, रचनात्मकता और स्थिरता का जीवंत उत्सव रहा, जिसमें पंजाब भर के युवा डिजाइनरों ने अपनी कला और दृष्टि को स्टाइल व फैशन की भाषा में प्रस्तुत किया। पंजाब के प्रमुख फैशन डिजाइन संस्थानों की आठ टीमों ने इस आयोजन में भाग लिया और अपनी अनूठी डिज़ाइन संग्रह के माध्यम से थीम की रचनात्मक व्याख्या प्रस्तुत की। इस कार्येक्रम में मिस ग्लोब इंडिया 2025 सुश्री जैस्मीन राणा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही, जिसने शो में चार चाँद लगा दिए। निर्णायक मंडल में चितवन के, पाहुल मान और पंकज ठाकुर शामिल थे, जिन्होंने प्रतिभागियों का मूल्यांकन रचनात्मकता, प्रस्तुति, विषय निष्पादन और स्टाइलिंग के आधार पर किया। रैंप पर रंगों, बनावटों और विचारों की मोहक प्रस्तुति देखने को मिली जिसने फैशन को पर्यावरणीय चेतना से खूबसूरती से जोड़ा।

विद्यार्थियों ने अभिनव सिल्हूट, प्रयोगात्मक फैब्रिक और कलात्मक ड्रेप्स प्रस्तुत किए — प्रत्येक परिधान ने प्रकृति के पाँच तत्वों की सामंजस्यपूर्ण भावना को दिखाया। यह आयोजन चेयरमैन सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह , एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नितिन टंडन और डायरेक्टर, शाहपुर कैंपस डॉ. शिव कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में संपन्न हुआ, जो सीटी ग्रुप की रचनात्मकता, नवाचार और अनुभवात्मक शिक्षा के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस शानदार प्रदर्शन के अंत में एपीजे इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब जीता, जबकि सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, शाहपुर ने दूसरा स्थान और सीटी यूनिवर्सिटी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, चेयरमैन, सीटी ग्रुप ने कहा, “नव्‍यकृति हमारे युवाओं की कलात्मक और बौद्धिक गहराई का प्रतीक है। जब फैशन को प्रकृति और स्थिरता की थीम के साथ जोड़ा जाता है, तो यह अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम बन जाता है।” डॉ. मनबीर सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर, ने कहा, “हम इस बात पर गर्व महसूस करते हैं कि हम अपने विद्यार्थियों को नव्‍यकृति जैसे मंच प्रदान करते हैं, जो उनकी रचनात्मकता को उद्देश्य में बदलने में मदद करते हैं। ऐसे आयोजन नवाचार, टीम भावना और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।” कार्यक्रम तालियों की गूंज के बीच संपन्न हुआ, जिसने नव्‍यकृति 2025 को शिक्षा, रचनात्मकता और कल्पना के संगम का यादगार उत्सव बना दिया।

Check Also

पंजाब सरकार का ऐतिहासिक निर्णय: अमृतसर, श्री आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो को पवित्र शहर घोषित

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में AAP सरकार ने संवेदनशील, दूरदर्शी और जिम्मेदार शासन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *