जालंधर (अरोड़ा) :- एनएसएस यूनिट ने पीजी विभाग (अंग्रेज़ी) के सहयोग से 11 नवम्बर को लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया। यह दिवस भारत के पहले शिक्षा मंत्री और महान दूरदर्शी नेता मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया। इस अवसर पर “राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका” विषय पर निबंध लेखन ऐक्टिविटी का आयोजन लैंग्वेज लैब में किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार प्रकट किए कि शिक्षा किस प्रकार एक प्रगतिशील, जागरूक और आत्मनिर्भर राष्ट्र की नींव रखती है। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना और उन्हें यह प्रेरित करना था कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन और राष्ट्रीय विकास का एक सशक्त माध्यम है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सरबजीत कौर राय ने पीजी विभाग (अंग्रेज़ी) की विभाग प्रमुख डॉ. नवदीप कौर, सहायक प्रोफेसर मैडम हरमोहिनी और मैडम जसलीन जोहल तथा एनएसएस अधिकारी मैडम आत्मा सिंह, डॉ. सरबजीत कौर और मैडम रितु राय के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
JiwanJotSavera