Wednesday , 12 November 2025

मेयर वर्ल्ड स्कूल में इंग्लिश एक्सटेंप्रे प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल सदैव अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण, अनुशासन, और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों के लिए प्रसिद्ध रहा है। यह केवल एक विद्यालय नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त केंद्र है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कक्षा चौथी और पाँचवीं के लिए इंग्लिश एक्सटेंप्रे अंतर्सदनीय प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने कुछ समय पहले ही पर्ची के द्वारा विषय चयनित किया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत हर सदन में से दो बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने चयनित विषय पर विचार- विमर्श करने के बाद एक ने भाषण प्रतियोगिता की शुरुआत की तो दूसरा उसी विषय को निष्कर्ष की ओर लेकर गया।

छात्रों को विचार- विमर्श करने के उपरांत भाषण के लिए तीन मिनट का समय दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायकमंडल की भूमिका अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका शिखा शर्मा और कमलप्रीत कौर ने निभाई। उन्होंने विषय की प्रासंगिकता, अभिव्यक्ति कौशल, उच्चारण शुद्धता और प्रस्तुतीकरण को ध्यान में रखते हुए कार्य किया। प्रतियोगिता को आंकना बहुत ही कठिन था। अंत में परिणाम घोषित किए गए जिसमें प्रथम स्थान पर वर्ड्सवर्थ सदन का शिवम विज और आम्या भंडारी, द्वितीय स्थान पर कीट्स सदन, तृतीय स्थान पर शेक्सपियर सदन रहा। सर्वोत्तम वक्ता के रूप में कीट्स सदन की ग्रेसिया को चुना गया। कार्यक्रम का कार्यभार अंग्रेज़ी विभाग की देख-रेख में किया गया। विद्यालय की प्रबंधक कमेटी ने अपने संदेश में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में नैतिक मूल्य, नेतृत्व क्षमता और आत्म प्रेरणा का विकास करती हैं। उन्होंनेविद्यार्थियों के आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और विषय की गहराई से समझ की सराहना भी की। प्रतियोगिता के अंत में उन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Check Also

गणित के संग संस्कारों की महक को बिखेरता हुआ सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन जालंधर में अखिल भारतीय गणित मेला सफलतापूर्वक अमिट यादें छोड़ता हुआ संपन्न

सायेशा चोपड़ा ने विजेताओं को किया सम्मानित, सफल आयोजन के लिए आयोजकों को दी बधाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *