Wednesday , 12 November 2025

एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने स्वास्थ्य व पोषण पर जागरूकता लेक्चर किया आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की उन्नत भारत अभियान टीम द्वारा ‘स्वास्थ्य एवं पोषण’ पर जागरूकता लेक्चर का आयोजन गांव गिल्ल में करवाया गया। यह आयोजन रेड रिबन एवं एनएसएस के सहयोग से करवाया गया। इसका उद्देश्य गांववासियों को संतुलित खुराक, स्वस्थ खानपान व बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूक करना था। यूबीए टीम की सदस्या शैफाली कश्यप ने आर्गेनिक व होममेड खाने के महत्व पर प्रकाश डाला। रिटायर्ड मास्टर जगीर सिंह, सदस्य सरकारी स्कूल मैनेजिंग कमेटी ने भी कहा कि नशा मुक्त भारत समय की मांग है जिसमें भारत की युवा शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस आयोजन के बाद रैली का भी आयोजन किया गया। जिसमें ‘से नो टू ड्रग्स’ के प्रति जागरूक किया गया। यूबीए कोआर्डिनेटर डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने गांव की सरपंच अमनदीप कौर व सामाजिक कार्यकत्र्ता सुरजीत सिंह का धन्यवाद किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. एकता खोसला ने टीम के प्रयास की सराहना की। टीम के इंचार्ज हरमनु, इंचार्ज एनएसएस व डॉ. दीपाली इंचार्ज रेड रिब्बन क्लब थे।

Check Also

गणित के संग संस्कारों की महक को बिखेरता हुआ सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन जालंधर में अखिल भारतीय गणित मेला सफलतापूर्वक अमिट यादें छोड़ता हुआ संपन्न

सायेशा चोपड़ा ने विजेताओं को किया सम्मानित, सफल आयोजन के लिए आयोजकों को दी बधाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *