Thursday , 25 December 2025

के.सी.एल. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर गर्ल्स, जालंधर द्वारा आयोजित बिज़नेस ब्लास्टर्सवर्कशॉप

जालंधर (अरोड़ा) :- के.सी.एल. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर गर्ल्स, जालंधर द्वारा बिज़नेस ब्लास्टर्स वर्कशॉप का आयोजन लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के परिसर में किया गया। इस वर्कशॉप ने के.सी.एल. कॉलेजिएट की इन उभरती प्रतिभाओं को अपने स्वयं के व्यवसायिक विचार प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया। कार्यशाला में छात्राओं ने मोमबत्तियाँ बनाने और उनके सांचे तैयार करने के अपने अनुभव को बड़े उत्साह और आनंद के साथ साझा किया। छात्राओं ने पर्यावरण के अनुकूल (ईको-फ्रेंडली) मोमबत्तियाँ बनाने और बच्चों को मोबाइल फ़ोन की लत से दूर रखते हुए “क्रिएट एंड एक्सप्लोर” की भावना को प्रोत्साहित करने का विचार प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल. सरबजीत कौर राय ने पी.जी. अंग्रेज़ी विभाग की सहायक प्रोफेसर मिस सिमरदीप कौर की सराहना की। साथ ही उन्होंने विभाग प्रमुख ,डॉ. नवदीप कौर और मिसेज़ हरप्रीत कौर की भी प्रशंसा की, जिनके कुशल मार्गदर्शन में यह वर्कशॉप सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

Check Also

एपीजे स्कूल मॉडल टाउन जालंधर में थिंद आई हॉस्पिटल ने लगाया तीन दिवसीय आई कैंप

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में आई चैक अप कैंप का आयोजन किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *