Wednesday , 24 December 2025

जालंधर आरपीओ में 12 नवंबर को लगाई जाएगी पासपोर्ट अदालत

रीजनल पासपोर्ट अधिकारी ने योग्य आवेदकों से अपने दस्तावेज़ साथ आने की अपील की

जालंधर (अरोड़ा) :- रीजनल पासपोर्ट दफ्तर, जालंधर, 12 नवंबर, 2025 (बुधवार) को अपनी SCO नंबर 42-51, पॉकेट 1, बस स्टैंड के पास, जालंधर में एक पासपोर्ट अदालत लगाने जा रहा है। यह उन आवेदकों की मदद करेगा जिनके पासपोर्ट केस किसी कारण से पेंडिंग है।
रीजनल पासपोर्ट अधिकारी श्री यशपाल ने बताया कि इस पहल का उदेश्य उन सभी कैटेगरी के आवेदकों की मदद करना है जिन्होंने 31 अगस्त, 2025 को या उससे पहले पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था, और जिनके एप्लीकेशन अभी तक पेंडिंग हैं। इन आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे तय तारीख को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच आरपीओ में आएं, और अपने केस के जल्दी निपटारे के लिए सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ लेकर आए।
यशपाल ने ज़ोर देकर कहा कि विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट एप्लीकेशन को प्रोसेस करने के लिए किसी भी प्राइवेट एजेंसी या बिचौलिए को ऑथराइज़ नहीं किया है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे सिर्फ़ MEA की ऑफिशियल वेबसाइट www.passportindia.gov.in से अप्लाई करें और एजेंटों से बचें।
अधिकारी ने आगे कहा कि आरपीओ पूछताछ और दूसरे संबंधित सवालों के लिए खुला रहता है, जिससे ट्रांसपेरेंसी और लोगों की शिकायतों का समय पर समाधान पक्का होता है।

Check Also

अमृतसर एवं तरनतारन जिलों के स्टैंडर्ड क्लब मेंटर्स हेतु एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का BIS JKBO द्वारा आयोजन

अमृतसर/मक्कड़: ,-भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), जम्मू एवं कश्मीर शाखा कार्यालय (JKBO) द्वारा अमृतसर एवं तरनतारन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *