जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में सिख धर्म के संस्थापक एवं शांति तथा मानवता के प्रतीक श्री गुरु नानक देव जी के पावन गुरु पर्व के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति भाव से पाठ का आयोजन किया गया। इस पावन दिवस पर कॉलेज प्रांगण में पवित्र पाठ का आयोजन किया गया।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सरबजीत कौर राय ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए गुरु नानक देव जी की कालातीत शिक्षाओं को उजागर किया। उन्होंने गुरु जी के समानता, करुणा, विनम्रता और निःस्वार्थ सेवा के संदेश को अपनाने पर बल दिया और छात्राओं से इन सार्वभौमिक मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का आग्रह किया, ताकि समाज में सद्भाव और मानवता की भावना को प्रोत्साहन मिल सके।
कॉलेज के शिक्षक वर्ग और छात्राओं ने श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक भाग लिया और अरदास में शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन न केवल छात्राओं में आध्यात्मिक एकता को सुदृढ़ करने वाला रहा, बल्कि सभी को गुरु नानक देव जी के शाश्वत उपदेश की याद भी दिलाई – “नाम जपो, किरत करो, वंड छको।”
JiwanJotSavera