जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, महावीर मार्ग में एपीजे एजुकेशन की चेयरपर्सन, को-फाउंडर एवं चांसलर एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, प्रेसिडेंट एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, तथा चेयरपर्सन – एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन, सुषमा पॉल बर्लिया जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रिंसिपल यशपाल शर्मा द्वारा प्रार्थना के साथ किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में दिन के महत्व को रेखांकित करते हुए सुषमा पॉल बर्लिया जी के दूरदर्शी नेतृत्व, प्रेरणादायी व्यक्तित्व तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें भी मैडम के जीवन से प्रेरणा लेकर सच्चाई, अनुशासन और मेहनत के बल पर सफलता के मार्ग पर अग्रसर होना चाहिए।


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने जोश और गर्व से भरपूर विद्यालय गीत ‘हम एपीजे के बच्चे’ प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् छात्रों ने सुषमा पॉल बर्लिया जी के प्रेरणादायी जीवन और मानवीय आदर्शों पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। वाइस प्रिंसिपल आरती शोरी भट् ने चेयरमैन सत्यपॉल जी तथा आदरणीय मैडम सुषमा पॉल बर्लिया जी के जीवन का परिचय देते हुए उनके मूल्य-आधारित जीवन दर्शन को विद्यार्थियों के समक्ष प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। सभा के दौरान सुषमा पॉल बर्लिया जी का विशेष संदेश विद्यालय के प्रिंसिपल यशपाल जी द्वारा पढ़ा गया, जिसने सभी को उनके मार्गदर्शन, समर्पण और शिक्षा के प्रति निष्ठा की याद दिलाई। अंत में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने प्रतिज्ञा ग्रहण की तथा राष्ट्रीय गान के साथ यह प्रेरणादायक प्रार्थना सभा संपन्न हुई। पूरे कार्यक्रम में एपीजे परिवार ने सुषमा पॉल बर्लिया जी के प्रति अपना स्नेह, सम्मान और कृतज्ञता भावपूर्ण रूप से व्यक्त किया।
JiwanJotSavera