विजिलेंस जागरूकता सप्ताह के तहत आयोजित सैमिनार
जालंधर (अरोड़ा) :- प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए पंजाब सरकार के निर्देशानुसार विजिलेंस ब्यूरो, पंजाब द्वारा ‘चौकसी : हमारी साझी जिम्मेदारी’ थीम के तहत विजिलेंस जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत विजिलेंस ब्यूरो, यूनिट जालंधर द्वारा आज सत्यम इंस्टीट्यूट, गांव जीवन नंगल (नकोदर) में सैमिनार आयोजित किया गया। सैमिनार के दौरान विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार मुक्त समाज की सृजन के लिए आगे आने का न्योता दिया गया। उप कप्तान पुलिस, विजिलेंस ब्यूरो, यूनिट जालंधर अश्वनी कुमार और इंस्पेक्टर साहिल अग्निहोत्री ने उपस्थित लोगों से भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए विजिलेंस ब्यूरो को सहयोग देने की अपील की।


उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी रिश्वत मांगता है, अपने अधिकारों का दुरुपयोग करता है या सरकारी कार्य में घपलेबाजी करता है, तो इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-1800-1000 और वेबसाइट www.vigilancebureau.punjab.gov.in एंटी करप्शन एक्शन लाइन व्हाट्सएप नंबर 95012-00200 पर शिकायत की जा सकती है। इस दौरान उपस्थित लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई और पैंफलेट वितरित किए गए। सैमिनार में सत्यम इंस्टीट्यूट के चेयरमैन विपन कुमार शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर शिवम शर्मा, चेयरपर्सन ज्योति शर्मा, सत्यम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के प्रिंसिपल रशीद हामिद, पॉलीटेक्निकल कॉलेज के प्रिंसिपल पारस चड्ढा, सत्यम स्कूल के प्रिंसिपल पंकज शर्मा, स्टाफ मेंबर और कॉलेज के बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
JiwanJotSavera