Wednesday , 28 January 2026

लायंस क्लब गुरफतेह सरताज द्वारा अंध विद्यालय में भोजन सेवा प्रोजेक्ट आयोजित

जालंधर, 28 अक्टूबर (अरोड़ा): लायंस क्लब गुरफतेह सरताज की ओर से “सेवा ही जीवन” की भावना को समर्पित एक विशेष सेवा प्रोजेक्ट का आयोजन कल 27 अक्तूबर 2025 को किया गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा इनकम टैक्स कॉलोनी स्थित अंध विद्यालय में बच्चों को भोजन परोसा गया।

कार्यक्रम में रीजन चेयरमैन लायन भरत गुप्ता तथा ज़ोन चेयरमैन लायन मनदीप सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की। यह सेवा प्रोजेक्ट क्लब के चार्टर्ड प्रेसीडेंट लायन पृथीपाल सिंह के सहयोग से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर लायन परमोद आनंद, लायन राजेश सहनी, लायन जोरहा जी, लायन सहजपाल जी, लायन राकेश शर्मा, लायन महिंदर सिंह मिन्हास अपनी पत्नियों एवं लायन लेडीज़ के साथ उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने मिलकर जरूरतमंद बच्चों के बीच प्रेम और सेवा का संदेश फैलाया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा सेवा भावना को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ किया गया।

Check Also

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समागम के दौरान कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने लहराया राष्ट्रीय ध्वज

पंजाब सरकार राज्य को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वचनबद्ध: बरिंदर कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *