Wednesday , 29 October 2025

एच.एम.वी. ने जीएनडीयू ज़ोनल यूथ फेस्टिवल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया

सेकेंड रनर अप ट्रॉफी से अलंकृत

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन व यूथ वैलफेयर डीन डॉ. नवरूप कौर एवं को-डीन कुलजीत कौर, सविता महेन्द्रू के संरक्षण में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में आयोजित जोनल यूथ फैस्टिवल में द्वितीय रनर अप की उपाधि प्राप्त कर कालेज को गौरवान्वित किया। इस विलक्षण उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विजित सम्पूर्ण टीम को बधाई दी एवं बताया कि कालेज ने कुल 31 प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिमसें से 4 प्रथम, दो द्वितीय एवं 15 तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी विलक्षण उपलब्धि को प्रतिस्थापित किया। कालेज ने क्विज, पेंटिंग, एलोकेशन व कविता उच्चारण में प्रथम स्थान, लोक साज, लोकगीत में द्वितीय स्थान व कोस्टयूम परेड, माईम, प्ले, शब्द, ग्रुप सांग, गजल, पोस्टर, डिबेट, ग्रुप डांस, वार, कविश्री, क्लासिकल वोकल, कार्टूनिंग, क्लासिकल डांस व वैस्टर्न इन्सट्रूमैंट में तृतीय स्थान प्राप्त कर कालेज को गौरव अनुभव करवाया।

उन्होंने कहा कि कालेज छात्राओं को अकादमी मंच प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें सांस्कृतिक मंच भी प्रदान करता है। उन्होंने डीएवीसीएमसी अध्यक्ष पदमभूषण डॉ. पूनम सूरी व चेयरमैन लोकल कमेटी जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद का धन्यवाद किया। डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप कौर ने भी विजित टीमों को बधाई दी एवं कहा कि एचएमवी वास्तव में हर मंच पर अपनी प्रतिभा को प्रकट करता है एवं छात्राओं का सर्वांगीण विकास कर उनके भविष्य को उजागर करता है। को-डीन कुलजीत कौर ने भी विजित टीमों को बधाई दी एवं उनकी विलक्षण प्रतिभा की सराहना की। इस अवसर पर कोर टीम डॉ. आश्मीन कौर, लवलीन कौर व श्रीमती पवन कुमारी भी उपस्थित रहे। डोकूमैंटेशन टीम से डॉ. काजल पुरी (इंचार्ज), शिफाली कश्यप, डॉ. जीवन देवी, डॉ. दीप्ति धीर को भी बधाई दी। समस्त सदस्यों ने ढोल की थाप पर डांस कर अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर टीचिंग व नॉन टीचिंग सदस्य भी उपस्थित रहे।

Check Also

सी टी यूनिवर्सिटी ने इंटरनेशनल शेफ्स डे 2025 मनाया – बाल घर, लुधियाना में आयोजित किया गया एक भावनात्मक कुकिंग आउटरीच कार्यक्रम

स्वस्थ खान-पान, रचनात्मकता और सामुदायिक भलाई को बढ़ावा देने की एक प्रेरणादायक पहल जालंधर (अरोड़ा) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *