मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र को मिला प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार (ISTE Best Student Award)

जालंधर (अरोड़ा) :- एमेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के मेधावी और परिश्रमी छात्र लवदीप सिंह को इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन (ISTE) द्वारा वर्ष 2025 के सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार (Best Student Award) से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान ISTE के पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सेक्शन की ओर से प्रदान किया गया। यह पुरस्कार अक्टूबर 2025 में पीसीटीई इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लुधियाना में आयोजित “एहसास-2025” सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने लवदीप सिंह की इस उपलब्धि पर अत्यंत गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह पुरस्कार न केवल लवदीप की मेहनत का परिणाम है बल्कि यह हमारे विद्यार्थियों की शैक्षणिक उत्कृष्टता और नेतृत्व के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है। हमें उस पर गर्व है और आशा है कि भविष्य में और भी छात्र उसकी तरह कॉलेज का नाम रोशन करेंगे।” कॉलेज के ISTE स्टूडेंट चैप्टर के प्रभारी राजीव भाटिया ने बताया कि, “ISTE स्टूडेंट चैप्टर विद्यार्थियों को निरंतर प्रोत्साहित करता है और उनके सर्वांगीण विकास में सहयोग देता है। लवदीप का यह सम्मान हमारे इन प्रयासों की सफलता का प्रमाण है।” मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की प्रमुख ऋचा अरोड़ा ने कहा, “लवदीप की शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ उसकी नेतृत्व क्षमता ने उसे इस सम्मान का पात्र बनाया। यह पुरस्कार हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है।” मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के फैकल्टी सदस्य प्रभु दयाल, रोहित कुमार, अमित शर्मा और सुषांत शर्मा, जिन्होंने लवदीप की शैक्षणिक यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ने उसे हार्दिक बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने मानसिक स्वास्थ्य कैफ़े कार्यशाला के साथ विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह का समापन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के मनोविज्ञान मंच और द लिसनिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *