मेयर वर्ल्ड स्कूल में अंतर सदनीय मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल में विद्यार्थियों के बीच वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अंतर सदनीय मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में विभाजित थी कक्षा छठी से आठवीं तथा कक्षा नौवीं से बारहवीं प्रत्येक श्रेणी में चारों सदनों के तीन- तीन प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय विज्ञान और तकनीकी (साइंस एंड टेक्नोलॉजी)था। प्रत्येक सदन को मॉडल बनाने के लिए एक घंटा 30 मिनट का समय दिया गया। चारों सदनों के एक -एक प्रतिभागी ने बनाए गए मॉडल के बारे में बताया। छात्रों ने विज्ञान और तकनीकी के विभिन्न विषयों पर आकर्षक और उपयोगी मॉडल प्रस्तुत किए। मॉडलों में पर्यावरण संरक्षण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, अक्षय ऊर्जा, जल संरक्षण, अंतरिक्ष अन्वेषण तथा आधुनिक आविष्कारों जैसे विषयों को रचनात्मक रूप में प्रदर्शित किया गया। छात्रों ने अपनी कल्पनाशक्ति, वैज्ञानिक ज्ञान और तकनीकी कौशल से सभी को प्रभावित किया।मॉडलों का मूल्यांकन सृजनात्मकता, नवाचार, वैज्ञानिक सटीकता, कार्यक्षमता, टीमवर्क, प्रस्तुतीकरण, व्याख्या तथा पर्यावरण के अनुकूल किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या चारू त्रेहण और एम.जी.एन पब्लिक स्कूल ,अर्बन एस्टेट- 2 की मनिंदर कौर कलसी और सोनिया सोहल विशेष रूप से उपस्थित थीं। उन्होंने प्रतिभागियों के ज्ञान, प्रस्तुतीकरण और सृजनशीलता की सराहना की। प्रतियोगिता में दोनों श्रेणियों में पहले स्थान पर कीट्स सदन रहा। जिसमें कक्षा छठी से आठवीं के अर्जुन कपूर , दुरविश काकड़िया और ऋध्यांश शर्मा तथा कक्षा नौवीं से बारहवीं के विनायक गुप्ता ,सिदिद पोपली और तन्वी नागरथ शामिल थे। कक्षा नौवीं से बारहवीं की श्रेणी में शेक्सपीयर सदन को स्पेशल एफर्ट्स का पुरस्कार दिया गया। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या जी ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में जिज्ञासा, नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सशक्त बनाती हैं। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान विभाग द्वारा किया गया और यह अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा।

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन, जालंधर ने सी-ज़ोन जीएनडीयू यूथ फेस्टिवल में बी-डिवीजन में दूसरा रनर-अप स्थान प्राप्त किया

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन, जालंधर ने हाल ही में 25 से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *