जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में सेशन 2023-24 की कान्वोकेशन 30 अक्तूबर, 2025 को आयोजित की जा रही है। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. कर्मजीत सिंह इस अवसर पर मुख्यातिथि रहेंगे। डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति के वाइस प्रेजीडेंट तथा लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद एवं श्री वाई.के. सूद विशिष्ट अतिथि रहेंगे। कान्वोकेशन की जानकारी देते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि कुल 767 छात्राओं को डिग्री दी जाएगी जो कि विभिन्न स्ट्रीम्स की ग्रैजुएट व पोस्ट ग्रैजुएट छात्राएं रहेंगी। कान्वोकेशन की रिहर्सल 29 अक्तूबर को की जाएगी। डिग्री लेने वाली छात्राओं के लिए रिहर्सल में भाग लेना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए छात्राएं कालेज अधिकारियों से सम्पर्क कर सकती हैं।
JiwanJotSavera