सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू यूथ फेस्टिवल में शानदार प्रदर्शन किया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा के विद्यार्थियों ने हाल ही में आयोजित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय यूथ फेस्टिवल में गिद्दा, तबला और लोकगीत श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कॉलेज ने गिद्दा में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें ललिता, तमन्ना, चेतना, तरुणप्रीत कौर, तानिया, रिया, सिमरन कौशल, चारु, जसकरण प्रीत कौर, खुशी तिरपाठी और श्रेया ने तीसरा स्थान हासिल किया।

छात्र जसनदीप सिंह सठियाला ने भी तबला श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं लोकगीत में कोमल बी.बी.ए. ने तीसरा स्थान हासिल किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार अरोड़ा ने गिद्दा प्रशिक्षक प्रो. नरिंदरपाल कौर को इस सराहनीय उपलब्धि तक टीम का मार्गदर्शन करने के लिए बधाई दी।

Check Also

मोहन लाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फगवाड़ा में ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

फगवाड़ा/अरोड़ा – मोहन लाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फगवाड़ा में प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *