जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी गणित विभाग की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में एनालिसिस लेबोरेटरी पर एक एक्सटेंशन लेक्चर एवं वर्कशॉप का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने स्टूडेंट्स को इस तरह की एक्टिविटीज़ में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और वर्कशॉप आयोजित करने के लिए विभाग को बधाई दी। वर्कशॉप के ओवरऑल इंचार्ज गणित विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप थे। वर्कशॉप के रिसोर्स पर्सन डॉ. जितेंद्र, प्रोफेसर और हेड ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर थे। प्रो. जितेंद्र ने एनालिसिस लेबोरेटरी विषय पर लेक्चर दिया। उन्होंने बताया कि स्काईलैब और मैटलैब दोनों ही कंप्यूटिंग के लिए हाई परफॉर्मेंस सॉफ्टवेयर पैकेज हैं और उन्होंने इन सॉफ्टवेयर पर प्रैक्टिकल जानकारी दी। उन्होंने स्टूडेंट्स को यह भी समझाया कि मैथमेटिक्स साइंस और ह्यूमैनिटीज़ की महत्वपूर्ण शाखा है। डॉ. जितेंद्र ने दुनिया भर में मैथमेटिक्स में अलग-अलग करियर के अवसरों के बारे में बताया। डॉ. जितेंद्र ने एक मैथमेटिशियन के करियर को हर सेक्टर में सबसे ज़्यादा अवसर वाला और मल्टी टैलेंटेड बताया। डॉ. गगनदीप ने रोज़मर्रा की जि़ंदगी और दूसरे फील्ड में गणित के महत्व पर एक खूबसूरत कविता पेश की। डीन एकेडमिक्स और जूलॉजी डिपार्टमेंट की हेड डॉ. सीमा मारवाहा, फैकल्टी हेड साइंस और डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री की हेड श्रीमती दीपशिखा ने इस वर्कशॉप को आयोजित करने के लिए गणित विभाग को बधाई दी। बीएससी और एमएससी के स्टूडेंट्स ने इस वर्कशॉप में हिस्सा लिया। डॉ. गौरव वर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। इस अवसर पर फैकल्टी मेंबर डॉ. दीपाली, चरणजीत और चंदन भी मौजूद थे।
JiwanJotSavera