लायंस क्लब जालंधर ने अंध विद्यालय एंव संजीवनी होम मॉडल टाउन में फल, स्वीट्स व राशन सामग्री भेंट की

जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने ईंटरनेशनल के आह्वान फूड फार हंगर को मध्यनजर रखते हुए प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में दो संस्थानों अंध विद्यालय एंव संजीवनी होम मॉडल टाउन में फल, स्वीट्स भेंट किए और दोपहर का भोजन करवाया। यह दोंनो प्रोजेक्ट्स लांयन भूपेन्द्र सिंह के सहयोग से करवाए गये। पूर्व प्रधान मनीष चोपड़ा ने बताया कि इस वर्ष के कार्यकाल में प्रधान प्रभजोत सिध्धू की अगुवाई में फूड फार हंगर, बाड़ पीड़ित क्षेत्रों में राहत समग्री भेजना एंव मानवता की सेवा के समाजिक कार्य, जरूरतमंद परिवारो को राशन, छात्र को काॅलेज में पढ़ने के लिए आर्थिक मदद करना एंव जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए निशुल्क सिलाई कढ़ाई व ब्यूटीपार्लर कोर्स करवाऐ जा रहे हैं जो कि काबिल ए तारीफ है।

इस मौके पर पूर्व प्रधान मनीष चोपड़ा, सीनियर वाईस प्रधान अश्वनी मल्होत्रा, पी आर ओ सुरेंद्र सिंह, जॅयांट सैकट्री जगन नाथ सैनी, सीनियर लांयस सदस्य मनोहर लाल गुप्ता, ऐ के बहल, भूपेन्द्र सिंह, गुरदीप सिंह ठुकराल, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, खुशपाल सिंह, जसवंत सिंह, ऐडवोकेट जे पी सिंह, नरेंद्र महाजन, संजीवनी होम की स्टाफ, अंध विद्यालय स्टाफ, मैडम पंकज शर्मा व छात्राएं उपस्थित थीं।

Check Also

झींगा से लेकर सॉफ्टवेयर तक – नए व्यापार समझौते से भारत के लिए बड़ा बाजार खुला

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- भारत ने समृद्धि का एक और दरवाजा खोल दिया है। उसने प्रति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *