जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की एमएससी कैमिस्ट्री की तीन छात्राओं को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा प्रोजेक्ट/इंटर्नशिप के लिए चयनित किया गया है। इन छात्राओं में प्रथम वर्ष की प्रियंका शर्मा व द्वितीय वर्ष की गुलनार ग्रेवाल व नैंसी सहोता शामिल है। प्रियंका ने अपना प्रोजैक्ट डॉ. प्रभप्रीत सिंह के अधीन व गुलनार व नैंसी ने डॉ. विपिन कुमार के अधीन प्रोजैक्ट पूरा किया। इन छात्राओं को आर्गेनिक कैमिस्ट्री के क्षेत्र में अनुभव दिया गया जहां उन्होंने विभिन्न प्रयोग किए। छात्राओं को एनएमआर स्पैकट्रोस्कोपी, मेस्टरनोवा, कैमड्रा, यूवी-वीआईएस स्पैक्ट्रोस्कोपी व फ्लोरोसैंस मीटर आदि की भी जानकारी दी गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा श्रीमती दीपशिखा को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
JiwanJotSavera