पूर्व सांसद सुशील रिंकू हुए शामिल
जालंधर (अरोड़ा) :- विश्वकर्मा दिवस के पावन अवसर पर करण रबर एंड केमिकल इंडस्ट्री, बस्ती बावा खेल के करण जैन की ओर से जैन भवन, कपूरथला रोड में भव्य लंगर का आयोजन किया गया। लंगर का शुभारम्भ नवकार मंत्र के साथ किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे दिन सेवा भाव से लंगर वितरण चलता रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने शिरकत की। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने सभी को इस दिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन, परिश्रम और नवाचार के प्रतीक हैं। आज के युग में देश की प्रगति उन्हीं के आदर्शों पर चलने से संभव है। रिंकू ने आगे कहा कि पंजाब का उद्योग देश की रीढ़ है। जब हमारे कारीगर, तकनीशियन और उद्यमी एकजुट होकर मेहनत करते हैं, तब राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। ऐसे अवसर समाज को प्रेरणा देते हैं कि हम सब मिलकर विकास की राह पर आगे बढ़ें। उन्होंने उद्योगपति करण जैन को इस सेवा भावपूर्ण आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि लंगर सेवा हमारे समाज की सबसे बड़ी परंपरा है, जो समानता और एकता का संदेश देती है। इस मोके उद्योगपति करण जैन ने कहा कि विश्वकर्मा दिवस हमारे लिए केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि कर्म, कौशल और समर्पण का उत्सव है। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने हमें सिखाया है कि हर कार्य को निष्ठा, मेहनत और रचनात्मक सोच से किया जाए। आज के युग में यही भावना औद्योगिक विकास की सबसे बड़ी ताकत है। करण जैन ने आगे कहा कि विश्वकर्मा दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हर कारीगर, इंजीनियर और श्रमिक हमारे देश का वास्तविक निर्माता है। उन्होंने बताया कि यह लंगर हर साल भगवान विश्वकर्मा की कृपा और समाज सेवा की भावना के साथ आयोजित किया जाता है, ताकि सभी वर्गों के लोग मिल-जुलकर एकता का संदेश दे सकें। इस अवसर पर उद्योगपति करण जैन द्वारा पूर्व सांसद रिंकू व उपस्थित अन्य गणमान्यों को सिरोपा भेंट कर सम्मनित भी किया गया। इस आयोजन में आशु घई, उद्योगपति वीनू नैय्यर, नरिंदर जैन, चमन लाल बंटी, रविंदर कालिया,रिपन जैन, दीपन जैन, पार्षद पति अमित संघा, सनी बत्रा,पुण्यन जैन, राहुल जैन, राजू जैन सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारी, व्यापारी वर्ग, कारीगर और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।