जालंधर (कुलविंदर) :- दर्शन अकैडमी, जालंधर में दीपावली पर्व को हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय में अंतर सदनीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता से विविध रंगों की अनुपम छवियाँ प्रस्तुत कीं। कक्षा स्तर पर दीपक सज्जा, मोमबत्ती सजावट, थाली सज्जा, वॉल हैंगिंग एवं अन्य हस्तकला गतिविधियाँ आयोजित की गईं। विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं को रंगोली एवं दीपों से सजाकर एक दिव्य वातावरण निर्मित किया। विद्यालय परिसर दीपों की आभा से आलोकित हो उठा।



इस अवसर पर एक भव्य क्राफ्ट प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा निर्मित कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गईं। अभिभावकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिन्होंने बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह जी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा, दीपावली केवल प्रकाश का पर्व नहीं, अपितु आत्मिक उजास और सृजनशीलता का उत्सव है।