चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- सीजीएसटी पंचकूला जोन के अंतर्गत सीजीएसटी फरीदाबाद आयुक्तालय द्वारा चल रहे विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत एक मेगा ई-वेस्ट निस्तारण ड्राइव आयोजित की गई। यह अभियान 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को संस्थागत बनाना और लंबित कार्यों का निपटान करना है।
ड्राइव के दौरान, पुरानी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की महत्वपूर्ण मात्रा — जिसमें 57 मॉनिटर, 30 सीपीयू, 20 कीबोर्ड, 10 माउस डिवाइस, 24 प्रिंटर और 1 स्कैनर शामिल हैं — की पहचान की गई, एकत्र की गई और ई-वेस्ट प्रबंधन नियम, 2022 के अनुसार निपटान के लिए सौंप दी गई, जो कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। सरकारी कार्यालयों में उत्पन्न ई-वेस्ट के निपटान पर भी विशेष अभियान 5.0 का ध्यान केंद्रित है।
इस पहल के तहत, रियाज़ अहमद, आयुक्त, सीजीएसटी फरीदाबाद, आदित्य यादव, संयुक्त आयुक्त, रुबल सरोहा, संयुक्त आयुक्त, और आयुक्तालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने ई-कचरा को वैज्ञानिक निपटान के लिए अधिकृत नामित एजेंसी को प्रतीकात्मक रूप से सौंपने में भाग लिया।
विशेष अभियान 2025 का उद्देश्य सभी मंत्रालयों, विभागों तथा उनसे संबद्ध कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों एवं स्वायत्त संगठनों मेंस्वच्छता का प्रसार कर सरकारी कार्यालयों की समग्र स्वच्छता को बढ़ावा देना तथा आम जनता के सरकारी कार्यालयों के साथ अनुभव को और बेहतर बनाना है।
