जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल में दीपों के पर्व दीवाली के उपलक्ष्य में दो दिवसीय उत्सवपूर्ण कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय का प्रांगण विद्यार्थियों के उल्लास, रंग और रचनात्मकता से सराबोर रहा। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की कार्यविधियों से हुई। मेयर गैलेक्सी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने छोटे-छोटे हाथों से लालटेन, रंगोली और दिवाली की विभिन्न प्रकार की सजावट की वस्तुएं बनाई जिसमें इन बच्चों ने खूब आनंद उठाया। कक्षा द्वितीय के नन्हे विद्यार्थियों ने दीवाली पर विशेष प्रार्थना सभा प्रस्तुत की, जिसमें उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चे अत्यंत मनमोहक लग रहे थे।



कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए “कुकिंग विदाउट फायर” प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में स्वस्थ भोजन, पोषण और संतुलित आहार के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रत्येक सदन से चार प्रतिभागियों ने दो-दो व्यंजन—एक मीठा और एक नमकीन—तैयार किया। निर्णायक मंडल में मेयर गैलेक्सी विभाग की संचालिका परीना सबलोक एवं स्पैशल ऐजुकेटर पूजा अरोड़ा उपस्थित थी । इस प्रतियोगिता में वर्ड्सवर्थ सदन की वैदेही, निक्खत, नज़ाकत साहनी और हुनर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कीट्स सदन को उत्तम प्रस्तुति, डिकन्स सदन को उत्तम मीठा, तथा शेक्सपीयर सदन को उत्तम नमकीन के लिए चुना गया।
इसी श्रृंखला में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के बीच अंतर-सदनीय रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने पर्यावरण-सुरक्षित सामग्री जैसे फूल, बुरादा और दीपों का प्रयोग कर आकर्षक रंगोलियाँ बनाई। निर्णायकमंडल में विद्यालय की उपप्रधानाचार्या चारु त्रेहन एवं पूजा अरोड़ा उपस्थित थीं।


इस प्रतियोगिता में डिकन्स सदन की टीम—दिवनूर कौर, इबादत कौर मंड, एकनूर कौर निज्जर और प्रिशा सेखरी — ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, कक्षा तृतीय से दसवीं तक के छात्रों के लिए रंगोली, दीया सजावट, तोरण निर्माण और कलश सजाना जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। वहीं कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए उपरोक्त सभी गतिविधियों के अतिरिक्त पोटलक पार्टी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ छात्रों की रचनात्मकता, टीम भावना एवं सकारात्मक दृष्टिकोण को सशक्त बनाती हैं। उन्होंने यह संदेश भी दिया कि सभी को प्रदूषण-मुक्त और पर्यावरण-संवेदनशील दिवाली मनाकर समाज में स्वच्छता एवं जागरूकता का संदेश फैलाना चाहिए। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों की उमंग, सृजनशीलता और उल्लास के साथ हुआ, जिसने पूरे विद्यालय वातावरण को दीपोत्सव की आनंदमय भावना से भर दिया।