ग्रीन दिवाली’ के संदेश के साथ एपीजे विद्यालय में हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई दीपावली

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक नेतृत्व तथा प्रेरणादायी आशीर्वाद से एपीजे स्कूल, महावीर मार्ग में दीपावली का पर्व अत्यंत हर्ष और उमंग के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। छात्रों ने ‘दीपावली मनाई सुहानी’ गीत की सुंदर प्रस्तुति दी तथा हैप्पी दिवाली गीत पर मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात छात्रों ने जोश और उत्साह से परिपूर्ण ‘ग्रीन दिवाली’ विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सभी को पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया। विद्यार्थियों ने ग्रीन दिवाली मनाने की शपथ भी ली।


कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कक्षा के छात्रों ने अलग-अलग गतिविधियों में भाग लिया। प्री-प्राइमरी विंग के छात्रों ने रंगोली बनाने, दिया सजाने और दिवाली से जुड़ी विभिन्न कला गतिविधियों में भाग लिया। कक्षा कक्षा एक से दो तक के छात्रों ने रंग-बिरंगी मोमबत्तियों को सजाया, कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों ने आकर्षक थालियों की सजावट से अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की, वहीं कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों ने रंगीन दियों की सजावट कर पूरे वातावरण को प्रकाशमय बना दिया। विद्यालय में उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण व्याप्त हो गया। विद्यार्थियों ने दीप जलाकर यह संदेश दिया कि अंधकार पर सदैव प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय होती है।


विद्यालय के प्रिंसिपल यश पाल शर्मा, वाइस प्रिंसिपल आरती शोरी भट् तथा प्री-प्राइमरी इंचार्ज, जागृति शर्मा ने इस अवसर पर छात्रों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। प्रिंसिपल यश पाल शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि दीपावली का वास्तविक अर्थ केवल मिठाइयाँ बाँटने तक सीमित नहीं है बल्कि जरूरतमंदों की सहायता कर खुशियाँ बाँटना ही सच्ची दीपावली है। इसके साथ ही प्री-प्राइमरी इंचार्ज, जागृति शर्मा ने बच्चों को ‘नो टू क्रैकर्स’ कहकर पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया।

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर में नैतिक शिक्षा परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर ने पंजाबी विभाग और गुरु गोबिंद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *