जालंधर (कुलविंदर) :- दर्शन अकादमी, जालंधर में दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर को एक भव्य काव्य महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें दयाल पुरुष संत दर्शन सिंह जी महाराज की स्मृति में उनकी सूफी ग़ज़लों का भावपूर्ण वाचन किया गया। यह आयोजन साहित्य, संस्कृति और आध्यात्मिकता के संगम का अनुपम उदाहरण रहा। प्रतियोगिता का संचालन पूर्व-प्राथमिक से लेकर कक्षा 12वीं तक कुल 9 श्रेणियों में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों एवं शिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने संत दर्शन सिंह जी महाराज की सूफियाना रचनाओं को आत्मीयता से प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।



इस अवसर पर निर्णायक मंडल में नीरू चौधरी, मंजू शर्मा एवं नंदिनी को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने निष्पक्षता एवं सराहनीय दृष्टिकोण से प्रतिभाओं का मूल्यांकन किया। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही प्रोत्साहन एवं सराहना पुरस्कार भी वितरित किए गए, जिससे सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन हुआ। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने निर्णायकों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल साहित्यिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है, बल्कि संत दर्शन सिंह जी महाराज की सूफी विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम भी है।