Wednesday , 15 October 2025

अलायंस क्लब जालंधर की ओर से मेगा होम्योपैथिक मेडिकल कैंप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर की ओर से आज एक मेगा होम्योपैथिक मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। यह कैंप गवर्नमेंट होम्योपैथिक डिस्पेंसरी के सहयोग से लगाया गया। इस कैंप में हर तरह की बीमारी की जांच और उपचार के लिए होम्योपैथी के माहिर डॉक्टर अरविंद कुमार और डॉक्टर इंदु मल्होत्रा ने मरीजों की जांच की और मुफ्त दवाइयां वितरित कीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला गवर्नर संदीप कुमार, गेस्ट ऑफ ऑनर एन के महेंद्रू (फर्स्ट वाइस गवर्नर), पदम लाल (सेकंड वाइस गवर्नर), स्पेशल गेस्ट अनिल कुमार (पेस्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर) तथा चार्टर गवर्नर गुरविंदर सिंह जज ने विशेष रूप से शिरकत की।
इसके अलावा जिला प्रेस सचिव हरपाल सिंह, डीसीएस प्रोजेक्ट शहर लाल, होशियार लाल, अशोक कुमार, मदन सिंह रंधावा, गुरमीत सिंह अरोड़ा, वरिंदर कुमार, तथा क्लब प्रधान ऐली राम लुभाया भी उपस्थित रहे। कैंप की सफलता में डॉक्टर विशाल मेहता, फार्मासिस्ट सीमा अरोड़ा, फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार, मेडिकल रिप्रेजेंटेिव हनीश, और मनजीत कुमार का भी विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप कुमार ने क्लब की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे और अधिक मेडिकल कैंप लगाने का आग्रह किया।
चार्टर गवर्नर ऐली जज ने कहा कि प्रधान राम लुभाया अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य कर रहे हैं और उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह समाजसेवा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम करेंगे।

Check Also

ਚਾਈਲਡ ਐਂਡ ਐਡੋਲਸੈਂਟ ਲੇਬਰ ਐਕਟ ਅਧੀਨ ਬਣੀ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਟਾਸਕ ਫੋਰਸ ਕਮੇਟੀ ਦੀ ਹੋਈ ਮੀਟਿੰਗ

ਬਾਲ ਮਜਦੂਰੀ ਦੇ ਖਾਤਮੇ ਲਈ ਹਰੇਕ ਹਫਤੇ ਅਚਨਚੇਤ ਚੈਕਿੰਗਾਂ ਕਰਕੇ ਬਾਲ ਮਜਦੂਰੀ ਕਰਵਾਉਣ ਵਾਲਿਆਂ ਵਿਰੁੱਧ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *