कबीर दास जी सामाजिक समरसता के प्रति आजीवन समर्पित रहे – सुशील रिंकू

कबीर भवन में मेघ कबीरपंथी समाज सम्मेलन का आयोजन
पूर्व सांसद सुशील रिंकू मुख्य अतिथि के तौर पर हुए शामिल
कबीर दास की रचनाओं ने भक्ति आंदोलन को प्रभावित किया – रिंकू
रिंकू ने कबीर भवन के निर्माण में दिया अमूल्य योगदान – मेघ कबीरपंथी समाज

जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर के 120 फुटी रोड स्थित कबीर भवन में मेघ कबीरपंथी समाज सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा पंजाब के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू शामिल हुए। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि कबीर दास जी ने सामाजिक सद्भाव और सुधार के लिए अपना आजीवन समर्पण कर दिया। कबीर दास जी सामाजिक समरसता के प्रति आजीवन समर्पित रहे। संत कबीरदास जी के दोहों में जहां शब्दों की सरलता है, वहीं भावों की प्रगाढ़ता भी है। रिंकू ने कहा कि आज भी भारतीय जनमानस पर संत कबीर दास जी के दोहों का गहरा प्रभाव है। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में उनके योगदान को हमेशा श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15वीं सदी के भारतीय रहस्यवादी कवि कबीर दास ने अपनी रचनाओं ने भक्ति आंदोलन को प्रभावित किया। रिंकू ने कहा कि ईश्वर की एकता और धार्मिक विभाजन की निरर्थकता पर जोर देने वाली उनकी शिक्षाएं दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करती रहती हैं।

कबीर जी की कविता, उपदेश और सूक्तियां दुनिया भर में प्रिय हैं, जो आध्यात्मिक विचारों पर उनके गहन प्रभाव को दर्शाती हैं। इस मौके पर मेघ कबीरपंथी समाज ने पूर्व सांसद सुशील रिंकू को सम्मानित करते हुए कहा कि संत कबीर भवन के लिए सुशील रिंकू ने अथक प्रयास किया। रिंकू की बदौलत आज यहां भव्य संत कबीर भवन बना है। आपको बता दें कि 120 फुटी रोड पर कबीर भवन के निर्माण में विधायक और सांसद रहते सुशील रिंकू ने अथक प्रयास किया। उन्होंने संत कबीर भवन के लिए 10 करोड़ रुपए सरकार से दिलवाए। उसमें 2.71 करोड़ रुपए लैंड डेवलेपमेंट के लिए शामिल था। इस मौके पर प्रोफेसर राज कुमार भगत, कमल भगत, नरिंदर भगत, तरसेम सिंह लखोत्रा, अजय बब्बल, दर्शन लाल, कीमती भगत, रंजीत भगत, सतीश भगत, दर्शन डोगरा, विजय भगत, ओम प्रकाश भगत, विनय भगत, विजय फिराक, सोनू भगत, रोशन लाल भगत, हेमराज मेघवाल, राजेश राजू, कीमती केसर, मोहन लाल, विनोद भगत, सतगुरु कबीर भवन सोसाइटी, संतोख भगत, कुलदीप कुमार दीपू, विजय कुमार, लाभ चंद, गुरबचन जल्ला, अश्वनी भगत, ठाकुर भगत, लाडी भगत, दीपक कुमार, दीपू, अशोक भगत, ओम प्रकाश, राजिंदर कुमार जिंदा, वरिंदर काली, पवन कौशल, रविंदर किमती, कमल, शशि भगत, बब्बू भगत आदि मौजूद थे।

Check Also

पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने नकोदर में सत्संग कार्यक्रम में लगाई हाजरी

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव पर सत्संग कार्यक्रम का आयोजननकोदर के गुरु नानकपुरा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *