एपीजे स्कूल जालंधर में मनाया गया ‘ग्रैंडपेरेंट्स डे’

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक नेतृत्व तथा आशीर्वाद से दादा–दादी व नाना–नानी के सम्मान में ‘ग्रैंडपेरेंट्स डे’ का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रिय दादा-दादियों तथा नाना-नानियों ने मिलकर सहभागिता की। यह आयोजन अपने पोते–पोतियों, नातियों–नातिनों के जीवन को संवारने में दादा–दादी और नाना–नानी की अनमोल भूमिका को समर्पित एक सुंदर श्रद्धांजलि था।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद “समारोह का महत्व” शीर्षक से एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई जिसमें बच्चों के जीवन में बुज़ुर्गों के अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला गया।


प्रिंसिपल यशपाल शर्मा जी जी के स्वागत भाषण ने सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किय। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद एल. के. जी एवं यू.के.जी. के नन्हे–मुन्नों ने रामायण पर आधारित एक मनमोहक नाट्य की प्रस्तुति दी। बच्चों ने भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जैसे पात्रों का जीवंत चित्रण करते हुए मर्यादा, प्रेम और भक्ति के संदेश को बड़े सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। उनकी मासूम अभिव्यक्तियों और सहज अभिनय ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में दादा–दादी व नाना–नानियों ने आनंददायक खेलों में भाग, जिससे पूरे आयोजन में उल्लास और आत्मीयता का वातावरण बना रहा। इसके बाद हुआ दिलकश रैंप वॉक, जिसमें हमारे आदरणीय वरिष्ठ नागरिकों ने मंच पर अपने आत्मविश्वास और सौम्यता से सबका मन जीत लिया।

ग्रैंडपेरेंट्स ने स्वयं भी गीत और कविताएँ प्रस्तुत कर अपने भावों को व्यक्त किया। वहीं कक्षा एक और दो के छात्रों की शानदार नृत्य प्रस्तुति ने समारोह में ऊर्जा और उत्साह का संचार कर दिया। विद्यालय के प्रिंसिपल यश पाल शर्मा एवं वाइस प्रिंसिपल आरती शोरी भट् और प्री–प्राइमरी इंचार्ज जागृति शर्मा द्वारा सभी दादा–दादियों व नाना–नानियों को स्नेह और आभार स्वरूप स्मृति–चिह्न भेंट किए गए। इसके उपरांत सभी दादा सभी दादा-दादियों और नाना नानियों ने अपने पूर्वक भरोसे गए जलपान का आनंद लिया

Check Also

ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਸ. ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ ਦੇ 87ਵੇਂ ਜਨਮ ਦਿਵਸ ਨੂੰ ਸਮਰਪਿਤ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪੁਰਾਣੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਵਿਸੇਸ਼ ਮਿਲਣੀ ਕਰਵਾਈ ਗਈ

ਜਲੰਧਰ (ਅਰੋੜਾ) :- ਵਿੱਦਿਆ, ਖੇਡਾਂ ਅਤੇ ਕਲਾ ਦੇ ਖੇਤਰ ਵਿੱਚ ਨਿੱਤ ਨਵੀਆਂ ਪ੍ਰਾਪਤੀਆਂ ਹਾਸਿਲ ਕਰ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *