‘दिशा – एन इनीशिएटिव’ के अंतर्गत ‘विश्व दृष्टि दिवस’ के अवसर पर निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर एवं जागरूकता अभियान आयोजित

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट की पहल ‘दिशा – एन इनीशिएटिव’ के अंतर्गत ‘लव योर आइज़’ शीर्षक से एक जागरूकता अभियान ‘विश्व दृष्टि दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस पहल के तहत नेत्र जाँच शिविर और जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया ताकि नेत्र स्वास्थ्य और रोकथाम संबंधी देखभाल के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, लोहारां में यह शिविर डॉ. रोहन बौरी (एम.बी.बी.एस., एम.एस.ऑप्थल्मोलॉजी, एफ.पी.आर.एस.), नेत्र विशेषज्ञ एवं डिप्टी डायरेक्टर – हेल्थ सर्विसेज, इनोसेंट हार्ट्स के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस शिविर में फैकल्टी मेंबर्स और विद्यार्थियों के लिए व्यापक नेत्र परीक्षण की व्यवस्था की गई, जिसमें दृष्टि संबंधी समस्याओं का शीघ्र पता लगाने और नियमित नेत्र जाँच को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। साथ ही, इनोसेंट हार्ट्स स्कूलों के सभी ब्रांचों — ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारा, कैंट. जंडियाला रोड, नूरपुर रोड और कपूरथला रोड — में भी जागरूकता वार्ताएं आयोजित की गईं। हेल्थ एंड वेलनेस क्लब एम्बेसडर्स ने इन सत्रों का नेतृत्व करते हुए नेत्र देखभाल के महत्व पर प्रकाश डाला और दृष्टि को स्वस्थ बनाए रखने एवं नेत्र स्वच्छता के लिए उपयोगी सुझाव साझा किए। इस स्वास्थ्य जागरूकता पहल के माध्यम से इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने समाज कल्याण और समग्र स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जो बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट की करुणामय दृष्टि को प्रतिबिंबित करता है।

Check Also

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर द्वारा “नशे की लत के विरुद्ध जागरूकता” विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर ने श्री अजीत सिंह फाउंडेशन सोसाइटी, जालंधर के सहयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *