अमृतसर (प्रदीप) – भारतीय डाक विभाग द्वारा 06 अक्तूबर से 10 अक्तूबर 2025 तक पूरे देश में राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है,। इस दौरान प्रवीण प्रसून, प्रवर अधीक्षक डाकघर, अमृतसर मंडल ने बताया कि डाक विभाग की स्थापना 01 अक्तूबर 1854 को हुई थी। इसलिए हर साल अक्तूबर में राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जाता है। इस सप्ताह के दौरान डाक विभाग की सेवाओं के अनुसार विभिन्न दिनों का आयोजन किया जाता है जिसमे प्रौद्योगिकी दिवस,वितीय सशक्तिकरण दिवस, फिलाटेली एव नागरिक केन्द्रित सेवा दिवस , ग्राहक दिवस , विश्व डाक दिवस आदि प्रमुख हैं। इस सप्ताह के दौरान डाक विभाग अमृतसर द्वारा विभिन्न स्थानों पर पीएलआई, आरपीएलआई, बचत बैंक और आधार कार्ड से सम्बंधित शिवरों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही अमृतसर प्रधान डाकघर में दिनांक 08 अक्तूबर 2025 को सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा जिसमे स्कूली बच्चों को डाक विभाग की कार्य प्रणाली एवं डाक टिकटों के बारे में जागरूक किया जाएगा। डाक निर्यात केंद्र में व्यापार पार्सल एवं अन्य सभी पार्सल जो कि विदेशों को भेजे जाने हैं को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाता है। इसलिए सभी नागरिकों को अपील की जाती है कि डाकघर की सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
